झुंझुनूं न्यूज: एसएसबी के जवान का हार्ट अटैक से निधन,सशस्त्र सलामी से दी अंतिम विदाई
Advertisement

झुंझुनूं न्यूज: एसएसबी के जवान का हार्ट अटैक से निधन,सशस्त्र सलामी से दी अंतिम विदाई

राजस्थान न्यूज:  जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर पार्थिव देह को नमन किया. मुकेश अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था.

झुंझुनूं न्यूज: एसएसबी के जवान का हार्ट अटैक से निधन,सशस्त्र सलामी से दी अंतिम विदाई

झुंझुनूं न्यूज: झुंझुनूं के बुहाना के पालोता गांव के एसएसबी में श्रीनगर कार्यरत हेड कांस्टेबल मुकेश गजराज का हार्ट अटैक से देहांत हो गया. बुधवार को सैन्य सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले मुकेश गजराज का पार्थिव देह मंगलवार रात को सिंघाना थाना परिसर में पहुंचा. 

जहां से युवा डीजे के साथ तिरंगा रैली निकाल उनके गांव पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर पार्थिव देह को नमन किया. मुकेश अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था. उसके पिता का पहले ही देहांत हो गया था. अपने पति की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी रेखा व पांच वर्षिय क्रिश व 1 साल का पीयूष का रो-रोकर बुरा हाल रहा, वहीं मां अपने बेटे की मौत का समाचार पाकर बेसुध हो गई. 

मुकेश एक महीने पहले ही छूट्‌टी काटकर गया था. दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मुकेश का निधन हो गया. हार्ट अटैक से निधन होना बताया जा रहा हैं. रविवार दोपहर एसएसबी के जवान की टूकड़ी तिरंगे में लिपटा अपने साथी मुकेश के शव को परिवारजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा. उनकी अंतिम यात्रा में आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हिए.

श्मशान भूमि पर अलवर से आए एसएसबी के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी. हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार वर्ष 2011 में सलोनी बड़ी असम में एसएसबी में भर्ती हुए थे.

 वर्तमान में वह हेड कॉन्स्टेबल के पद पर श्रीनगर में कार्यरत थे. इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष अहलावत, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, नौरंग डांगी, थानाधिकारी विक्रम सिंह, प्रधान हरिकृष्ण यादव, मानसिंह सहारण, विकास भालोठिया, अरविंद झारोड़ा, कर्मवीर यादव, भरत बोहरा, गुलशन डांगी, सरपंच मनोज गजराज, सरपंच विरेन्द्र कलाखरी, दयानंद, मानसिंह मास्टर, घडसीराम, प्रवीण, राजेंद्र, अशोक जांगिड़, धर्मपाल ठोठवाल, रंगलाल गजराज, ईश्वर ठोठवाल, फूलसिंह, रणसिंह पीटीआई, लख्मीचंद, हवलदार माडूराम, अशोक गजराज, सतपाल गजराज, जग्गी गजराज ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी.

ये भी पढ़ें-

Weather Update: राजस्थान वेदर पर आया अपडेट, चुनाव के बीच मौसम में बदलाव, कोहरा छाने के आसार

Rajasthan Election 2023: एक ऐसा IAS जो बिना चुनाव लड़े बन गया राजस्थान का CM, इस प्रधानमंत्री का था आशीर्वाद

Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?

हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए

Trending news