झुंझुनू: नवलगढ़ में शानदार तरीके से निकला गेर जुलूस, 600 पुलिसकर्मियों का जाब्ता रहा तैनात
Advertisement

झुंझुनू: नवलगढ़ में शानदार तरीके से निकला गेर जुलूस, 600 पुलिसकर्मियों का जाब्ता रहा तैनात

jhunjhunu : झुंझुनू के नवलगढ़ में पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से गेर जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए करीब 600 पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे. 12 घंटे के लिए नेटबंदी भी की गई थी. गेर जुलूस की का कार्यक्रम काफी खास रहा.  

झुंझुनू: नवलगढ़ में शानदार तरीके से निकला गेर जुलूस, 600 पुलिसकर्मियों का जाब्ता रहा तैनात

jhunjhunu : झुंझुनू के नवलगढ़ कस्बे में निकाले जाने वाला ऐतिहासिक गेट जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, गेर जुलूस के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. नवलगढ़ कस्बे के चुणा चौक से शुरू हुआ गेर जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होता हुआ अपने निर्धारित स्थान पर संपन्न हुआ.

 गेर जुलूस को देखते हुए इस बार नवलगढ़ कस्बे में 12 घंटे की नेटबंदी की गई है करीब 9:00 बजे चुणा चौक से गेर जुलूस शुरू हुआ गैर जुलूस निर्धारित रास्तों से होता हुआ मरकज मस्जिद के पास जाकर संपन्न हुआ गेर जुलूस के दौरान 600 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा. 

वहीं, इस बार रास्तों को भी एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा ढका गया था. वहीं, ड्रोन कैमरे से भी गेर जुलूस की निगरानी रखी गई. नवलगढ़ थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा कस्बे वासियों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई थी, और कस्बे वासियों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. निर्धारित समय पर गेर जुलूस का समापन करवाया गया. गेर जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- जयपुर पर होली की एक अनोखी परंपरा, 189 सालों से चला आ रहा है ये रिवाज, निकाली जाती है शव यात्रा

 

Trending news