इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैचों में गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज हुए ढेर, शुभम वर्मा ने चटकाए 4 विकेट
Advertisement

इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैचों में गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज हुए ढेर, शुभम वर्मा ने चटकाए 4 विकेट

Jhunjhunu news: झुंझुनूं में खेले जा रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैचों के क्वार्टर फाइनल्स  का मुकाबला  मेजबान कानोरिया कॉलेज और महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के बीच होगा.

इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैचों में गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज हुए ढेर, शुभम वर्मा ने चटकाए 4 विकेट

Jhunjhunu news: झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ स्थित कानोरिया कॉलेज मुकुंदगढ़ के खेल मैदान पर 25 से 30 नवंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के जरिए आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट (पुरूष) प्रतियोगिता के लीग मैच रविवार को संपन्न हुए. प्राचार्य डॉ. बीडी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लीग मैचों के उपरांत क्वार्टर फाइनल्स का रोमांच सोमवार से देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें - गुजरात में अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर हमला, कहा जब मोदी का नाम ही काफी तो इतने दौरे क्यों ?

 रविवार को प्रतियोगिता के लीग मैचों के तीसरे दिन के पहले मैच में श्रीमाधोपुर के महात्मा गांधी पीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 127 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगवान दास तोदी पीजी कॉलेज की पूरी टीम शुभम शर्मा की घातक गेंदबाजी  पर 7 रन पर 4 विकेट के आगे टिक नहीं सकी और पूरी टीम 13.2 ओवर्स में 59 रन पर ढेर हो गई.

 शुभम शर्मा को मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. दूसरे मैच एसएनकेपी पीजी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना एवं आर्य कॉलेज सिंघाना के बीच खेले गए मुकाबले में नीमकाथाना की पूरी टीम 11.3 ओवर्स में मात्र 29 रन पर सिमट गई.

 आर्य कॉलेज की टीम ने आसान लक्ष्य को 4.1 ओवर्स में ही 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. आर्य कॉलेज सिंघाना के गवनीश ने 3 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच जीता. 

बता दें कि बाकरेवाला स्टेडियम में तीसरे दिन का पहला मुकाबला, बाबा खींवादास पीजी कॉलेज सांगलिया एवं सेठ जीबी पोद्दार पीजी कॉलेज नवलगढ के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा खींवादास पीजी कॉलेज सांगलिया 19.3 ओवर्स में 94 रन बनाकर पूरी टीम पैवेलियन लौट गई.

 लक्ष्य के जबाब में पोद्दार कॉलेज नवलगढ़ की टीम 17 ओवर में मात्र 49 रन पर ऑलआउट हो गई और बाबा खींवादास पीजी कॉलेज सांगलिया 45 रन से विजयी रही. सांगलिया टीम के अभिषेक चाहर को ऑलराउंडर प्रदर्शन 36 रन का स्कोर और 1 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच को घोषित किया गया. दूसरे मैच में शेखावाटी इंस्टीट्यूट सीकर ने रोचक एवं सघर्षपूर्ण मुकाबले में एसबीएन कॉलेज श्रीमाधोपुर को 2 रन से हराया. शेखावाटी टीम के महेंद्र ने घातक गेंदबाजी 3 ओवर में 5 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.

सोमवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल्स मैच कॉलेज खेल मैदान पर मेजबान कानोरिया कॉलेज मुकुंदगढ़ का मुकाबला महात्मा गांधी पीजी कॉलेज श्रीमाधोपुर से होगा. वहीं मोतीलाल पीजी कॉलेज झुंझुनूं का सामना आरकेजेके बरासिया कॉलेज सूरजगढ़ से होगा.

बाकरेवाला स्टेडियम में बाबा खींवादास पीजी कॉलेज सांगलिया एवं सरदार पटेल कॉलेज लोसल के मध्य खेला जाएगा. इसी मैदान पर आर्य कॉलेज सिंघाना के सामने शेखावाटी इंस्टीट्यूट सीकर की टीम होगी. मैच के दौरान डॉ. नरेशकुमार पर्यवेक्षक, समाजसेवी चंद्रपाल दूलर, दीनदयाल, मांगूसिह शेखावत, डॉ. राकेश कुमार, राजकुमार शर्मा, मिनाक्षी शर्मा, विद्याधर वर्मा, विनिता रोहिला, अंकित कुमार जांगिड़, सतवीर चाहर, सुशील कुमार, सुरेशकुमार शर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.

Reporter: Sandeep kedia

खबरें और भी हैं...

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान

श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर

Trending news