मदन दिलावर के तीखे तेवर, अब पंचायत वेब सीरीज जैसे महिला प्रधान होने पर पुरुष नहीं कर पाएगा 'राज'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2105655

मदन दिलावर के तीखे तेवर, अब पंचायत वेब सीरीज जैसे महिला प्रधान होने पर पुरुष नहीं कर पाएगा 'राज'

राजस्थान न्यूज: झालावाड़ जिले के भवानीमंडी स्थित राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स में रविवार को लघु उद्योग भारती इकाई भवानीमंडी का कृषक एवं उद्यमीता सम्मेलन आयोजित किया गया. 

मदन दिलावर के तीखे तेवर, अब पंचायत वेब सीरीज जैसे महिला प्रधान होने पर पुरुष नहीं कर पाएगा 'राज'

Rajasthan Politics: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ जिले के भवानी मंडी पहुंचे. जहां लघु उद्योग भारतीय इकाई भवानी मंडी द्वारा आयोजित कृषक तथा उद्यमिता सम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान टेक्सटाइल मिल क्लब परिसर में किया गया था. जिसमें क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल व प्रधान सुल्तान सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

झालावाड़ जिले के भवानीमंडी स्थित राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स में रविवार को लघु उद्योग भारती इकाई भवानीमंडी का कृषक एवं उद्यमीता सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तथा विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय संगठन मंत्री लघु उद्योग भारती प्रकाश चंद रहे.  कार्यक्रम में कृषि मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा नामित विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा संतरा फल में लगने वाली काली मस्सी के प्रकोप से बचाव एवं उत्पादकता वृद्वि के बारे में जानकारी दी गई.
 

कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महिला सशक्तिकरण लागू है ताकि महिलाओं की राज्य एवं देश के विकास में भागीदारी हो, लेकिन अधिकतर देखा गया है की ग्रामीण अंचलों में पुरुषों द्वारा अपनी घर की महिलाओं को सरपंच बनाकर स्वयं पद का इस्तेमाल किया जाता हैं. जिसकी इजाजत अब राज्य सरकार बिलकुल नहीं देगी.

साथ ही शिक्षा विभाग छोड़कर अन्य कार्यालयों में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर जमे अध्यापकों के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है, ऐसे में प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए शिक्षकों को मिल स्थान भेजा जाएगा. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी.  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोलिया के राजकीय विद्यालय में लंबे समय से अनुपस्थित मिल रहे प्रधानाचार्य संजीदा परवेज तथा शिक्षक संतराम मीणा को भी एपीओ किया.  

Trending news