झालावाड़ मिनी सचिवालय में कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया. कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं गुजरात के बिलकिस बानो मामले में हाल ही में सजा से रिहा किए गए आरोपियों की दोबारा गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग की.
Trending Photos
Jhalawar: झालावाड़ मिनी सचिवालय में कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया. कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं गुजरात के बिलकिस बानो मामले में हाल ही में सजा से रिहा किए गए आरोपियों की दोबारा गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग की. इसके साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों ने बाद में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू को ज्ञापन भी सौंपा.
मामले में जानकारी देते हुए सत्याग्रह कर रहे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरोज खान ने बताया कि वर्ष 2008 में गुजरात में हुए बिलकिस बानो दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आरोपियों को हाल ही में अच्छे व्यवहार का कारण बताते हुए रिहा कर दिया गया है. ऐसे में रिहाई को लेकर कांग्रेस की पंचायती राज संगठन के कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है.
आज संगठन के कार्यकर्ताओ ने झालावाड़ मिनी सचिवालय के गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया है और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू को ज्ञापन देकर मांग की गई है, कि दुष्कर्म के रिहा किए गए आरोपियों को पुनः गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल भेजा जाए.
Reporter: Mahesh Parihar
झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की दिल्ली में हल्लाबोल रैली, सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : त्रिनेत्र गणेश मेले में पुलिसकर्मियों पर भड़के विधायक दानिश अबरार, सुनाई खरी-खोटी, जानें क्यों