ERCP परियोजना से झालावाड़ की 2 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित, 40% कृषि भूमि को मिलेगा लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1252234

ERCP परियोजना से झालावाड़ की 2 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित, 40% कृषि भूमि को मिलेगा लाभ

 प्रभारी और खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन रविवार को झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ईआरसीपी को लेकर एक प्रेस वार्ता भी की.

 

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ईआरसीपी को लेकर एक प्रेस वार्ता की.

 झालावाड़: जिले के प्रभारी और खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन रविवार को झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ईआरसीपी को लेकर एक प्रेस वार्ता भी की. एनआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने में केंद्र सरकार द्वारा नकारात्मक रुख अपनाने का आरोप लगाया. प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विरेंद्र गुर्जर, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नेमीचंद मीणा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

 झालावाड़ के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया रविवार शाम झालावाड़ के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पुलिस जवानों ने मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, वहीं कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री भाया का माल्यार्पण कर स्वागत किया. मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की. कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न लोगों से मिलकर उनके ज्ञापन पर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.
उससे पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पत्रकारों से वार्ता भी की और एनआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग की.

 इस दौरान प्रमोद जैन भाया ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना से झालावाड़ जिले के ही करीब 2 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी.  40% कृषि भूमि को अतिरिक्त लाभ मिलेगा, लेकिन केंद्र सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं देने को लेकर अड़ियल रुख अपना रही है. कांग्रेस पार्टी की केंद्र सरकार से मांग है कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए.

Reporter- Mahesh Parihar

यह भी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news