Jalore News: जालोर महोत्सव-2024 का आज होगा आगाज, जानें क्या कुछ रहेगा खास
Advertisement

Jalore News: जालोर महोत्सव-2024 का आज होगा आगाज, जानें क्या कुछ रहेगा खास

Rajasthan News: जालोर जिला मुख्यालय पर राजस्थान की संस्कृति को जीवंत करती शोभा यात्रा से आज ( शनिवार) जालोर महोत्सव-2024 का आगाज होगा, जिसका उद्घाटन राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग करेंगे. 

Jalore News: जालोर महोत्सव-2024 का आज होगा आगाज, जानें क्या कुछ रहेगा खास

Rajasthan News: जालोर जिले में 10 से 12 फरवरी तक पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव-2024 के तहत जिला मुख्यालय पर सुबह 8.30 बजे हनुमान शाला स्कूल से स्टेडियम प्रांगण तक भव्य शोभायात्रा के साथ आज जालोर महोत्सव का आगाज होगा. शोभा यात्रा में राजस्थान की लोक संस्कृति को जीवंत करते हुए ढोल-नगाड़ा, ऊँट-घोड़ा के साथ पारंपरिक लूर नृत्य व गैर नृत्य करते गैरिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. आज सुबह 10 बजे स्टेडियम प्रांगण में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग उपस्थित रहेंगे. 

विभिन्न राज्यों के कलाकार करेंगे शिरकत 
जालोर महोत्सव के मुख्य समन्वयक और जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के पश्चात् सुबह 11.45 बजे नटराज मंच पर ‘कथा अयोध्या धाम की’ का आयोजन होगा. वहीं, शाम 4 बजे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. शाम 6 बजे स्टेडियम परिसर में ‘बाबा सत्यनारायण मौर्य आर्ट शो’ और रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन का आयेजन होगा, जिसमें दिल्ली के देशभक्ति गीतकार गजेन्द्र सोलंकी, मुंबई के हास्य व्यंग्य कवि महेश दुबे, बारां के हास्य रस कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र, देहरादून के वीर रस कवि श्री कांत, मंदसौर (मध्यप्रदेश) के हास्य रस कवि मुन्ना बेट्री, भीलवाड़ा के ओजस्वी कवि योगेन्द्र शर्मा, दिल्ली की श्रृंगार रस कवयित्री कल्पना शुक्ला एवं बीकानेर के राजस्थानी काव्य के कवि राजेन्द्र स्वर्णकार द्वारा काव्य प्रस्तुति दी जाएगी. 

सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 
स्टेडियम प्रांगण में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होगा, जिसमें सभी प्रकार की घरेलू वस्तुएं, हस्तशिल्प और बच्चों के लिए झूले आदि मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे. जालोर महोत्सव में इस बार नवीन आकर्षण जोड़ते हुए फूड कॉर्ट में जिले के परंपरागत व्यंजन उपलब्ध रहेंगे. जिले की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हुए आगे लाने के उद्देश्य से नटराज मंच पर इन तीन दिवसीय जालोर महोत्सव समारोह में समूह नृत्य, एक गायन (जूनियर व सीनियर वर्ग), मिस्टर व मिस जालोर, युवा काव्य प्रतियोगिता, कैरियर गाइडेंस, रन फॉर जालोर सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान विभिन्न खेलकूद गतिविधियां का भी आयोजन होगा. 

ये भी पढ़ें- ब्यावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को किया डिटेन

Trending news