शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जालोर छात्र संघ चुनाव, 68.64 फीसदी हुआ मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320808

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जालोर छात्र संघ चुनाव, 68.64 फीसदी हुआ मतदान

जिले में सात महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2022 के तहत शांतिपूर्ण तरीक़े से मतदान हुए. वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में 65.33प्रतिशत हुआ मतदान,2749 छात्रों में से 1796 छात्रों ने मतदान किया.

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जालोर छात्र संघ चुनाव,  68.64 फीसदी हुआ मतदान

जालोर: जिले में सात महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2022 के तहत शांतिपूर्ण तरीक़े से मतदान हुए. वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में 65.33प्रतिशत हुआ मतदान,2749 छात्रों में से 1796 छात्रों ने मतदान किया. महिला महाविद्यालय में 657 में से 451 छात्राओं ने किया मतदान 68.64 प्रतिशत मतदान रहा. 

वहीं, भीनमाल राजकीय महाविद्यालय में 69 प्रतिशत हुआ. जिसमें 1556 में से 1082 मत पड़े. मतदान को लेकर 3 बूथ बनाए गए थे.इस दौरान प्रत्याशियों का भाग्य महाविद्यालय के पेटियों में बंद हो गया. अब मतगणना शनिवार को होगी. बता दें कि मतदान के लिए युवा सुबह से ही सजधज कर पहुंचे. 11 बजे बाद तो मतदान केन्द्रों पर कतारे देखने को मिली. मतदान के लिए युवाओं में खासा जोश नजर आ रहा था. दिनभर महाविद्यालयों में मेले-सा माहौल रहा.

महाविद्यालयों में द्वार पर पहचान पत्र दिखाने व जांच के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया. वहीं, प्रत्याशी मतदान के लिए कैंपस में आए वोटरों से कोई प्रत्याशी हाथ जोडकर तो कोई गले मिलकर वोट मांग रहे हैं तो कोई प्रत्याशी वोटरों के सामने हाथ फैलाकर वोट देने कि अपील कर रहे हैं. वही, पुलिस प्रशासन की सुरक्षा बंदोबस्त के बीच छात्र-छात्राओं ने मतदान किया. मतदान सुबह 8 बजे से देपहर 1 बजे तक हुआ. मतदान के दौरान राजकीय महाविद्यालय परिसर व परिसर के बाहर माकूल पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

रिपोर्टर डूंगर सिंह 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news