बस 24 घंटे बाद शनि वक्री, फिरने वाले हैं इन चार राशियों के दिन, छप्परफाड़ होगी धनवर्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2311483

बस 24 घंटे बाद शनि वक्री, फिरने वाले हैं इन चार राशियों के दिन, छप्परफाड़ होगी धनवर्षा

Astrology : वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार शनि अब 24 घंटे बाद वक्री होने वाले हैं. 29 जून 2024 को शनि की उल्टी चाल शुरु होगी और कुछ लकी राशियों का भाग्य सोने जैसा चमकेगा और प्रसिद्धि चांदी के समान हो जायेगी. इन राशियों को अपने कर्म पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि शनि कर्म के अनुसार ही फल देंगे. ऐसे में इन चार राशियों को तो विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. जिन पर शनि की विशेष कृपा दृष्टि होगी.

Shani vakri

Astrology : वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार शनि अब 24 घंटे बाद वक्री होने वाले हैं. 29 जून 2024 को शनि की उल्टी चाल शुरु होगी और कुछ लकी राशियों का भाग्य सोने जैसा चमकेगा और प्रसिद्धि चांदी के समान हो जायेगी. इन राशियों को अपने कर्म पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि शनि कर्म के अनुसार ही फल देंगे. ऐसे में इन चार राशियों को तो विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. जिन पर शनि की विशेष कृपा दृष्टि होगी.

मेष
आपके 11वें भाव में शनि वक्री होने वाले हैं. जिससे करियर और नौकरी दोनों में तरक्की पक्की है. 
मंदा पड़ा व्यापार चलेगा, लेकिन मेहनत कहीं ज्यादा करनी पड़ेगी और फल मिलने में भी देरी होगी.
रिश्तों में मधुरता आएगी. लेकिन खर्च करते समय थोड़ा संभल जाएं. 

वृषभ
आपके 10वें भाव में शनि वक्री होने जा रहे हैं. ये आपको जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, सफलता मिलेगी.
 बिजनेस करने वालों को अपने दुश्मनों से सतर्क रहना है, हालांकि एक अच्छी डील आपके हाथ लग सकती है.
शनि देव आपकी मेहनत और धैर्य को परखने आ रहे हैं, ऐसे में  फल मिलेगा लेकिन थोड़ा देरी से मिलेगा.

कर्क
शनि आपके 8वें भाव में वक्री हो रहे हैं. ऐसे में अचानक से धनलाभ होने वाला है.
 नौकरी करते हैं तो अचानक प्रमोशन मिलेगा मिलेगा.
बिजनेस करते हैं तो मेहनत और ज्यादा करनी होगी, लेकिन भविष्य संवर जाएगा.

मकर
शनि आपके दूसरे भाव में वक्री हो रहे हैं. जिससे करियर के मामले में लकी समय शुरु हो रहा है.
आप जब भी बोलें वाणी का ध्यान रखें, शनि आपकी वाणी के अनुसार ही फल देंगे.
शनि की वक्री चाल से आप मालामाल होने वाले हैं. रिश्ते में सुधर जाएंगे.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Trending news