जालोर: भीनमाल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बजरी का अवैध खनन करते तीन डम्पर व एक जेसीबी जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1472999

जालोर: भीनमाल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बजरी का अवैध खनन करते तीन डम्पर व एक जेसीबी जब्त

भीनमाल पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन डंपर, एक जेसीबी को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

भीनमाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई.

Bhinmal police Seizes Dumpers: जिले के भीनमाल क्षेत्र में इन-दिनों बजरी माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है.भीनमाल पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन डंपर, एक जेसीबी को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से सरहद बांडी नदी में अवैध बजरी खनन की शिकायतें मिल रही थी.

जिसके बाद पुलिस जाब्ते ने मौके पर जाकर दबिश दी तो नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करते जेसीबी एवं बजरी भरते हुए तीन डंपर को पुलिस ने जब्त किया. साथ ही जेसीबी चालक उगम सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम द्वारा जेसीबी चालक उगम सिंह वाहन मालिक टीकम सिंह राजपूत, पूनम सिंह राजपूत निवासी दासपा व डंपर चालकों के विरुद्ध बजरी खनन प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जयपुर रेलवे कबाड़ से करेगा कमाई, स्टेशन भी होगा स्क्रैप फ्री

पुसिस की इस कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह चम्पावत, एसआई किरन कुमार, हेड कास्टेबल खसाराम, भुराराम, पोपटराम, लक्ष्मणसिंह, मदनलाल, हनुमानसिंह, राजेन्द्र बेनीवाल, प्रकाश कुमार डारा और अशोक कुमार शामिल थे.

Reporter- Dungar singh

Trending news