जैसलमेर- RSSM प्लांट के आगे ट्रक यूनियन का धरना, जिला प्रमुख बोले- ठेकेदार पुलिस के जोर से ट्रक चलाएगा तो..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1877645

जैसलमेर- RSSM प्लांट के आगे ट्रक यूनियन का धरना, जिला प्रमुख बोले- ठेकेदार पुलिस के जोर से ट्रक चलाएगा तो..

Jaisalmer news: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ इलाके के आरएसएसम के सोनू माइंस के आगे पिछले 35 दिनों से ट्रक यूनियन ट्रक ड्राइवर ट्रक मालिक करने पर बैठे हैं. 

 जैसलमेर- RSSM प्लांट के आगे ट्रक यूनियन का धरना, जिला प्रमुख बोले- ठेकेदार पुलिस के जोर से ट्रक चलाएगा तो..

Jaisalmer news: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ इलाके के आरएसएसम के सोनू माइंस के आगे पिछले 35 दिनों से ट्रक यूनियन ट्रक ड्राइवर ट्रक मालिक करने पर बैठे हैं. ट्रक यूनियन लाईम स्टोन ढुलाई की दरें बढ़ाने की मांग कर रहा है और ठेकेदार मांगों को नहीं मान रहा है. धरने पर सोमवार को पुलिस का भारी भरकम ज़ाब्ता देखकर सभी जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ठेकेदार अगर पुलिस के जोर पर ट्रक चलाना चाहता है तो हम सबकी लाश पर से गुजरना होगा.

यह भी पढ़े- राजस्थान के वो 7 बड़े नेता जिन्होंने आगे बढ़ाई राजनीति में वंशवाद की कहानी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी रात को ठेकेदार ने अपने ट्रक पुलिस संरक्षण में चलाए. इस पर यूनियन का गुस्सा बढ़ गया. जिला प्रमुख प्रताप सिंह के विरोध और चेतावनी के चलते ठेकेदार को ट्रक बंद करने पड़े थे. मगर सोमवार को एक बार फिर पुलिस भारी जाब्ते के साथ सोनू माइंस पहुंची जिसको लेकर ट्रक मालिकों और धरने पर आए जनप्रतिनिधियों का गुस्सा बढ़ गया.

यह भी पढ़े- शादी से पहले होने वाली दुल्हनिया को पिक करने एयरपोर्ट पहुंचे AAP नेता राघव चड्ढा, फैंस बोले- सो क्यूट

जैसलमेर जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रक यूनियन की मांगों को नहीं मानते हुए ठेकेदार खुद के ट्रक से लाईम स्टोन की ढुलाई अकरता है तो विरोध किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि सबसे पहले जिला प्रमुख और धरने पर बैठे अन्य सभी की लाश पर ही ट्रक को चलाना होगा. पिछले 35 दिनों से ट्रक यूनियन के लोग केवल 5 रुपए प्रति टन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. वहीं ठेकेदार और सोनू माइंस के अधिकारी अपनी दादागिरी के चलते ट्रक वालों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Trending news