जैसलमेर न्यूज: अवैध रूप से शीशम और सफेदे की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में टीम जुट गई है.
Trending Photos
Pokaran, Jaisalmer: जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में पिछले कई सालों से हरे-भरे पौधों की अवैध रूप से कटाई की जा रही है. जिसे रात्रि के अंधेरे में वाहनों पर भरकर बीकानेर के रास्ते अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है. इसको लेकर वन विभाग की टीम ने देर रात को बड़ी कार्रवाई कर नाचना के पास गीली लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त किया है. वहीं वाहन चालक हनीफ खान को हिरासत में लेकर ट्रक को नाचना रेंज कार्यालय में लाया गया.
पहले भी की जा चुकी है बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हनीफ खान इस महीने में दूसरी बार अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है. वन अधिकारी रामप्रकाश जांगू ने बताया कि सूचना मिली मोहनगढ़ व नाचना के बीच लकड़ी के अवैध कारोबारी शीशम व सफेदे के पौधे की लकड़ी काटकर तैयार कर रहे हैं.
ट्रक को रुकवाकर ली गई तलाशी
इस पर मोहनढ़ टीम को एक ट्रक नाचना की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. नाचना रेंज में नाकाबंदी की. ट्रक को रुकवाया गया जिसमें अवैध रूप सफेदे व शीशम की लकड़ी भरी हुई पाई गई. ट्रक चालक हनीफ खान पुत्र अहमद खान निवासी भागू का गांव से पूछताछ की गई लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
चालक के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू
लकड़ी से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय नाचना लाया गया. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़िए-
नहीं होगा सड़क हादसा!जानिए ये 5 अचूक उपाय
सब शौक मजे से पूरा करें कम नहीं होगा स्पर्म काउंट, जानिए कैसे
Rajasthan Weather Update: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
अलर्ट! जल्दी से निपटा लें बैंक के काम, सितंबर के ये 16 दिन बैंक बंद