जैसलमेर न्यूज: मोहनगढ़ में अवैध जिप्सम खनन पर चला हथौड़ा, JCB, टैक्ट्रर समेत कैंपर जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1866359

जैसलमेर न्यूज: मोहनगढ़ में अवैध जिप्सम खनन पर चला हथौड़ा, JCB, टैक्ट्रर समेत कैंपर जब्त

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में अवैध जिप्सम खनन पर सेना और खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, मीडिया में खबर आने के बाद  JCB, 3 ट्रैक्टर ट्रॉली व बोलरो कैंपर को जब्तकर लिया है.गौरतलब है कि मोहनगढ़ कस्बे के पास सेना की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज है

 

जैसलमेर न्यूज: मोहनगढ़ में अवैध जिप्सम खनन पर चला हथौड़ा, JCB, टैक्ट्रर समेत कैंपर जब्त

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे अवैध जिप्सम खनन पर बड़ा असर हुआ है, मोहनगढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध जिप्सम खनन को लेकर मीडिया ने प्रमुखता से खबर को किया था प्रसारित,खबर के प्रसारित होने के तुरंत बाद सेना व खनन विभाग दोनों हरकत में आए. दोनों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फील्ड फायरिंग रेंज से 1 JCB 3 ट्रैक्टर ट्रॉली व एक बोलरो कैंपर को जब्त किया. वाहनों को जब्त कर मोहनगढ थाने लाया गया.

गौरतलब है कि मोहनगढ़ कस्बे के पास सेना की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज है, जिसमे जिप्सम के भारी मात्रा में भंडार है. जिसको लेकर खनन माफियाओं की उस पर नजर है, खनन माफियाओं द्वारा पूर्व में भी मिलीभगत से लाखों टन अवैध जिप्सम का खनन किया.फील्ड फायरिंग रेंज में मुरम की सड़क तक बना दी. आखिरकार सवाल है कि सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में सड़क बनाना कई बड़े सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ें- CM Ashok gehlot Meeting: सीएम अशोक गहलोत की किसानों के साथ बैठक, क्या अब खत्म हो जाएगा महापड़ाव?

 

Trending news