Jaisalmer News: बाबा रामदेव जी के 639वें भादवा मेले की शुरूआत, 50 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की है उम्मीद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1875288

Jaisalmer News: बाबा रामदेव जी के 639वें भादवा मेले की शुरूआत, 50 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की है उम्मीद

Jaisalmer News: करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक और सामाजिक समरसता के प्रणेता बाबा रामदेव जी के 639वे भादवा मेले का की शुरूआत आज भादवा सुदी दूज से हुई है. मंगला आरती के बाद विधिवत रूप से मेले का आगाज हुआ. 

Jaisalmer News

Jaisalmer News: करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक और सामाजिक समरसता के प्रणेता बाबा रामदेव जी के 639वे भादवा मेले का की शुरूआत आज भादवा सुदी दूज से हुई है. भादवा मेले के अवसर पर सुबह तीन बजे कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी विकास सांगवान और राव भोमसिंह तंवर सहित अन्य लोगों ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया और चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की. साथ ही देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की. इसके बाद मंगला आरती के बाद विधिवत रूप से मेले का आगाज हुआ. भादवा मेले के आगाज के साथ ही बाबा रामदेवजी की कर्मभूमि रामदेवरा में बाबा के जयकारे गूजने लगे.

तड़के सुबह तीन बजे से लगी कतारें
भादवा मेले के पहले दिन रविवार को तड़के सुबह तीन बजे ही मंदिर परिसर के आगे यात्रियों की कतारें लग गई और समाधि स्थल के पट खुलते ही सम्पूर्ण रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा है.

आज अनुमानित तीन लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

आज भादवा मेले के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा रामदेवरा में लगा हुआ है और आज लगभग तीन लाख लोग बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करेंगे. जिसके कारण रामदेवरा का आसमान में बाबा रामदेव जी की धवजाए ही धवजाये दिख रही है और रामदेवरा आने वाले हर मार्ग पर बाबा के जातरू ही दिख रहे है. मेले के शुभारंभ से पूर्व ही करीब पंद्रह लाख श्रद्धालु बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर चुके है.

जिला कलेक्टर और एसपी ने ली जानकारी

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और एसपी विकास सांगवान ने मेले के पहले दिन शुभारंभ के बाद उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार सहित अन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए की यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो

सुबह तीन बजे से रात्रि बारह बजे तक हो रहे हैं दर्शन
बाबा रामदेव समाधि समिति द्वारा मेले को देखते हुए व्यापक तैयारिया की गई है. मंदिर में श्रद्धालुओ को सुबह तीन बजे से रात्रि बारह बजे तक दर्शन हो रहे है. ऐसे में यात्रियों को काफी राहत मिली है.

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

मेले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. मेले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों का तैनात किया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है.
करीब पचास लाख श्रद्धालुओ के भाग लेने का है अनुमान
भादवा मेले में करीब पचास लाख श्रद्धालुओ के भाग लेने की उम्मीद है. मेले में व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं और करीब दो हजार से अधिक दुकानें लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-

दंपति पर बेसबॉल डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर सुलाया मौत की नींद, CCTV फुटेज आया सामने

कोटा में एयरपोर्ट को लेकर 'सियासी रार', गहलोत के बयान पर बरसे BJP के ये 3 विधायक

 

Trending news