पिछले कई सालों से सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं की ओर से लगातार अतिक्रमण जारी है. अब अतिक्रमियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अतिक्रमियों ने देर रात मोहनगढ़ कस्बे में स्थित उपनिवेशन विभाग तहसील कार्यालय के पास कार्यालय की पट्टासुदा जमीन पर कब्जा कर लिया है.
Trending Photos
Jaisalmer: मोहनगढ़ में पिछले कई सालों से सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं की ओर से लगातार अतिक्रमण जारी है. अब अतिक्रमियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अतिक्रमियों ने देर रात मोहनगढ़ कस्बे में स्थित उपनिवेशन विभाग तहसील कार्यालय के पास कार्यालय की पट्टासुदा जमीन पर कब्जा कर लिया है. अतिक्रमियों ने देर रात पटिया लगाकर जमीन पर तारबंदी कर दी और उसमें पत्थर डलवा दिए.
ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दीपहले भी मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में कई जगह अतिक्रमण के मामले सामने आए हैं लेकिन विभाग की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई न करने के कारण अतिक्रमियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. जिसके चलते रात को अतिक्रमियों ने उपनिवेशन विभाग की नाक के नीचे उनके ही कार्यालय की जमीन पर कब्जा कर अतिक्रमण किया,
इस मामले में जब तहसीलदार मोहनगढ़ से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमे आज जानकारी मिली है शाम तक हम पत्थर कब्जे में लेकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर देंगे व बाकी जमीनों पर भी अतिक्रमणो को लेकर पटवारियों को 15 दिन में सभी अतिक्रमणो को चिन्हित कर कार्रवाई करंगे.
जैसलमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.