जैसलमेर की गड़ीसर लेक बेस्ट नाइट टूरिस्ट पॉइंट बनी हुई है. चारों तरफ नजर आ रहे सैलानियों के हुजूम को गोल्डन सिटी जैसलमेर रात को वाकई सोने की नगरी जैसा एहसास दिला रही है. सैलानी यहां लेक में बोटिंग के साथ-साथ शॉपिंग और राजस्थानी ड्रेस का भी आनंद लेते हैं.
Trending Photos
Gadisar Lake: जैसलमेर में दीपवाली के साथ ही टूरिस्ट सीजन परवान पर है और इन दिनों जैसलमेर के टूरिस्ट पॉइंट पर सैलानियों की काफी भीड़ नजर आने लगी है. जैसलमेर की गड़ीसर लेक इन दिनों सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगह बनी हुई है. शाम को तो यहां मेला सा लगने लगता है.
टूरिस्ट राजस्थानी ड्रेस पहनकर खिंचवा रहें फोटो
नाइट टूरिज्म के लिहाज से देखें तो इन दिनों जैसलमेर की गड़ीसर लेक बेस्ट नाइट टूरिस्ट पॉइंट बनी हुई है. चारों तरफ नजर आ रहे सैलानियों के हुजूम को गोल्डन सिटी जैसलमेर रात को वाकई सोने की नगरी जैसा एहसास दिला रही है. सैलानी यहां लेक में बोटिंग के साथ-साथ शॉपिंग और राजस्थानी ड्रेस का भी आनंद लेते हैं. वहीं टूरिज्म विभाग की ओर से लगाया गया लाइट एंड साउंड शो जैसलमेर आने वाले सैलानी की मनपसंद जगह बन चुकी है. जहां शाम सात बजे मनो मेला सा लग जाता है इस शो को देखने के लिए,सैलानी कहते नहीं थकते कि एक बार सबको जैसलमेर जरूर आना चाहिए.
बोटिंग के साथ राजस्थानी ड्रेस का क्रेज
रेगिस्तान के साथ अपनी अलग पहचान रखने वाली गोल्डनसिटी जैसलमेर में गड़ीसर लेक पर सैलानियों के लिए बोटिंग की खास व्यवस्था है. जैसलमेर आए सभी सैलानी गड़ीसर लेक पर बोटिंग का आनंद उठाने जरूर आते हैं. जैसलमेर की एतिहासिक इमारतों में से एक गड़ीसर लेक अपनी सुंदरता की वजह से सैलानियों को अपनी तरफ खींचती है. वैसे तो लेक पर दिन भर सैलानियों की रेलमपेल रहती है मगर शाम के समय यहां मेला सा लगता है. शाम होते ही सैलानी यहां पहुंच जाते हैं और बोटिंग के लुत्फ उठाते हैं. पहली बार जैसलमेर आने वाला सैलानी रेगिस्तानी इलाके में पानी की इतनी बड़ी झील देखकर सरप्राइज भी होता है. यहां सैलानी बोटिंग के साथ साथ शॉपिंग भी करते हैं और राजस्थानी ड्रेस पहनकर फोटो भी खिंचवाते हैं.
ये भी पढ़ें- Tulsi Vivah 2022 Date: तुलसी विवाह के दिन से शुरू हो जाएंगे सब शुभ कार्य, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और इसका महत्व
महाराष्ट्र और गुजरात से सबसे ज्यादा सैलानी
जैसलमेर में इन दिनों महाराष्ट्र और गुजरात से सबसे ज्यादा सैलानी आए हुए हैं. इन सैलानियों ने बताया कि उन्होने जैसलमेर के बारे में खूब सुना था, पढ़ा था और यूट्यूब आदि में देखा था मगर ये उससे कहीं ज्यादा सुंदर सिटी है. सैलानियों को यहां के लोग उनकी भाषा, अपनापन बहुत पसंद आता है. सैलानी कहते हैं कि जैसलमेर के लोग और यहां कि अपनायत उन्हे बहुत पसंद आई साथ ही आपसी भाईचारा भी बहुत अच्छा लगा. गड़ीसर लेक के बारे में सैलानी कहते हैं कि वे सोच नहीं सकते थे कि रेगिस्तान में पानी की इतनी बड़ी झील होगी. वे यहां बार बार आना चाहते हैं.
Reporter- Sankar Dan