राजस्थान का योगी 707 किमी चलकर पहुंचा अयोध्या! कहा- पूरा देश हो चुका है राममय
Advertisement

राजस्थान का योगी 707 किमी चलकर पहुंचा अयोध्या! कहा- पूरा देश हो चुका है राममय

500 सालों से चला आ रहा राम भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है. अयोध्या में श्री राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है, जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की.

राजस्थान का योगी 707 किमी चलकर पहुंचा अयोध्या! कहा- पूरा देश  हो चुका है राममय

Baba Balaknath in Ayodhya: 500 सालों से चला आ रहा राम भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है. अयोध्या में श्री राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है, जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की. वहीं राजस्थान के योगी कहलाने वाले विधायक बाबा बालक नाथ 707 किलोमीटर चलकर अयोध्या पहुंचे.

बाबा बालक नाथ ने कहा कि आज पूरा देश भक्ति में है. पूरा देश राम में हो चुका है, मैं राजस्थान के जयपुर से अयोध्या चल कर आया हूं. आज पूरा देश उत्सव में है, आनंद में है, भक्ति में है, पूरा संसार भक्ति में है. उन्होंने कहा कि जैसे आज अयोध्या में राम भक्तों का जमावड़ा दिख रहा है, ठीक ऐसा ही हर स्थान पर, हर मंदिर पर, गांव में, कस्बे में और पूरे भारतवर्ष में देखने को मिलेगा. बाबा बालक नाथ ने कहा कि पूरा देश भक्तिमय और राममय हो चुका है.

गौरतलब है क्या आज दोपहर 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से लेकर 12 बज कर 30 मिनट और 32 सेकंड तक अभिजीत मुहूर्त था. इसी 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त के दौरान भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न किया गया. जिसके बाद भगवान श्री राम की मूर्ति की आंखों पर बंधा पीला कपड़ा खोल गया. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के दर्शन किए. श्रद्धालुओं के लिए सुबह 7:00 से दोपहर 11:30 बजे तक राम मंदिर खुला रहेगा. इसके बाद श्रद्धालु दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मंदिर में श्री रामलला  के दर्शन कर सकेंगे. दोपहर में ढाई घंटे मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

मुझे बहुत पीड़ा होती है जब कोई अज्ञानी, इतिहास से अनभिज्ञ, हलफनामा दे देते हैं कि राम काल्पनिक है- उपराष्ट्रपति धनखड़

Ram Mandir: पूर्व सीएम गहलोत का RSS और BJP पर तंज, शंकराचार्यों के राम मंदिर कार्यक्रम बहिष्कार को लेकर कही ये बात

Trending news