Trending Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है, जो जिंदगी में 2 बार फ्री मिलती है, लेकिन तीसरी बार नहीं ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2546686

Trending Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है, जो जिंदगी में 2 बार फ्री मिलती है, लेकिन तीसरी बार नहीं ?

Trending Quiz: क्विज को लेकर युवाओं में खास क्रेज है. जनरल नॉलेज के सवालों को याद करने के लिए इन दिनों क्विज एक अच्छा जरिया बनता जा रहा है.

Trending Quiz What is that thing which you get for free twice in life but not third time

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने धूम मचा रखी है. लोग अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए इन दिनों खूब Quiz खेल रहे हैं. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल: भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
जवाब: भारत की प्रथम महिला आईपीएस किरन बेदी थी. 

सवाल: विश्व का सबसे बड़ा देश कौन-सा है ? 
जवाब: विश्व का सबसे बड़ा देश रूस है. 

सवाल: पृथ्वी दिवस पहली बार कब मनाया गया था? 
जवाब: पृथ्वी दिवस पहली बार 1970 मनाया गया था. 

सवाल: प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन था ? 
जवाब: प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा था. 

सवाल: कनाडा की राजधानी क्या है ?  
जवाब: कनाडा की राजधानी ओटावा है. 

सवाल: भारत के प्रथम वायसराय कौन थे ? 
जवाब: भारत के प्रथम वायसराय लॉर्ड केनिंग थे. 

सवाल: भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
जवाब:  भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है. 

सवाल: प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म कौन सी है ?
जवाब: प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म किशन कन्हैया है. 

सवाल: ऐसी कौन-सी चीज है, जो जिंदगी में 2 बार फ्री मिलती है, लेकिन तीसरी बार नहीं ? 
जवाब: जिंदगी में 2 बार दांत फ्री मिलती है. 

सवाल: भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ ?
जवाब: भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय1916 में स्थापित हुआ. 

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news