Hanumangarh News : दहेज के लिए विवाहिता को मारने का आरोप, मौत से पहले मायकेवालों को बताई थी ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2575986

Hanumangarh News : दहेज के लिए विवाहिता को मारने का आरोप, मौत से पहले मायकेवालों को बताई थी ये बात

Hanumangarh News :  विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार को महिला थाना पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया. मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की ओर से किया गया.

 

Rajasthan News

Hanumangarh News : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार आज महिला थाना पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया. मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की ओर से किया गया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान जांच अधिकारी डीएसपी मीनाक्षी भी मौजूद रहीं. पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है. 

गौरतलब है कि चंदनाराम बाड़मेर ने महिला पुलिस थाना में लिखित रिपोर्ट दी कि उसकी बड़ी पुत्री ज्योति (25) की शादी 5 वर्ष पहले 11 मार्च 2019 को मोहन लाल हनुमानगढ़ जंक्शन के साथ हुई थी. शादी में हैसियत अनुसार दान-दहेज दिया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हुए और ज्योति को और दहेज लाने की डिमांड कर परेशान करते रहे. 24 दिसम्बर की शाम को ज्योति ने कॉल कर बताया कि पति मोहन लाल, सास लक्ष्मी देवी, ससुर राजूराम व देवर रामलाल ने उससे मारपीट की और जान से मारने की नीयत से गला घोंट दिया. 

ज्योति ने बताया कि वह बड़ी मुश्किल से बच पाई है. अगर वे उसे नहीं लेकर गए तो आज रात को यह लोग उसे मार देंगे. चंदनाराम के अनुसार उसने दोबारा अपनी बेटी को कॉल की तो ससुराल पक्ष के लोगों ने ज्योति से फोन छीन लिया और बात नहीं करने दी. शाम करीब 7 बजे उसके बड़े जवाई राजूराम निवासी बालोतरा ने कॉल कर बताया कि उसकी बेटी ज्योति को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मार दिया. 

वे हनुमानगढ़ पहुंचे तो ज्योति मृत मिली. ज्योति के ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें धमकी दी कि वे यहां से चले जाएं, नहीं तो वे उन्हें भी जान से मार देंगे. चंदनाराम ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने ज्योति की हत्या कर दी.

Reporter- Vishwas Kumar

Trending news