Churu News: रफ्तार का कहर! ट्रक व पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत और एक गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2575906

Churu News: रफ्तार का कहर! ट्रक व पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत और एक गंभीर घायल

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में एक पिकअप और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि एक की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अभी जारी है.

Symbolic Image

Rajasthan News: चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में कस्बे से चार किलोमीटर दूर जीत होटल के पास एनएच 11 पर एक पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक जने की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. घायल को तुरन्त गर्वमेंट राजलदेसर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक ईलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर राजलदेसर पुलिस भी अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई. 

राजलदेसर थाना के हैड कांस्टेबल कृष्णदेव सिंह ने बताया कि बिजली विभाग में ठेके पर काम करने वाले दो कर्मचारी गुरुवार को आलसर में बिजली का कोई काम करने जा रहे थे, तभी बीकानेर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने घना कोहरे के चलते दिखाई नहीं देने पर पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में बलरामपुरा निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश की मौत हो गई, जबकि बावलियां की ढाणी रींगस सीकर निवासी 42 वर्षीय हरिप्रसाद गंभीर घायल हो गया. 

घायल को तुरन्त राजलदेसर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रैफर किया गया. सूचना मिलने पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता पंकज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मामले में मृतक के भाई बलरामपुरा निवासी हंसराज की रिपोर्ट पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ गफलत व लापरवाही से ट्रक चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. 

रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत

ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में पड़ेंगे ओले ! मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news