Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पीपलखूंट उपखंड की ग्राम पंचायत नालपाड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र लेवापाड़ा का भवन तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है. मार्च 2022 में शुरू हुए इस निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में पीपलखूंट उपखंड की ग्राम पंचायत नालपाड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र लेवापाड़ा का भवन तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है. मार्च 2022 में शुरू हुए इस निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं. स्थानीय निवासी शंकर लाल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे निर्माण कार्य की स्थिति बेहद खराब हो गई है.
ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है. बिना पीसीसी के ही नींव डाली गई, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं. बिना कॉलम के केवल 4 इंच मोटी दीवार खड़ी की गई. जो बिना सही देखरेख के गिर भी चुकी थी. इसके बाद दीवार का पुनर्निर्माण किया गया, लेकिन अब भी कार्य में लापरवाही जारी है.
निर्माण कार्य के दौरान पानी का छिड़काव न करने के कारण दीवारें पक्की नहीं हो पाई. यहां तक कि प्लास्टर का काम भी बिना पानी के छिड़काव के किया गया. मिस्त्री ओंकार और कालूराम ने बताया कि ठेकेदार सुभाष ने उन्हें पानी छिड़काव करने से मना किया था. हालांकि उन्हें इस निर्देश के पीछे का कारण नहीं बताया गया.
स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते सही कदम नहीं उठाए गए, तो भवन का निर्माण कार्य और अधिक विलंबित हो सकता है, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है.