Trending Quiz : ऐसी कौन-सी चीज है, जो जिंदगी में दो बार फ्री मिलती है, लेकिन तीसरी बार नहीं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2335884

Trending Quiz : ऐसी कौन-सी चीज है, जो जिंदगी में दो बार फ्री मिलती है, लेकिन तीसरी बार नहीं?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

What is that thing which is available for free twice in life not third time

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में हर तरह की परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और समसामयिक मुद्दों (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. दुनियाभर के मुद्दों से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, यूपएससी, रेलवे, सेना और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अहम हो गए हैं. ऐसे में हम आज आपके लिए ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा लगता है?
जवाब 1 - दरअसल, अनानास ही वो फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा लगता है. 

सवाल 2 - कौन सी चीज है जो इंसान पानी में खाता है?
जवाब 2 - इसका जवाब गोता है, इंसान पानी में गोते खाता है.

सवाल 3 - ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है? 
जवाब 3 - वह ठोकर है जो खाने से पहले नहीं दिखती है.

सवाल 4 - घर के अंदर काली चींटी आने से क्या होता है?
जवाब 4 - धन लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलने वाली है. जब भी घर में काली चीटियां निकलती दिखें उन्हें आटा और शक्‍कर खाने के लिए डालें.

सवाल 5 - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने के बाद भी गीली नहीं होती?
जवाब 5 - परछाई, किसी भी अवस्था में गीली नही होती.

सवाल 6 - वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह 'पूरी' ही रहती है? 
जवाब 6 - बता दें, कि छोले-पूरी वाली पूरी आधी खाने के बाद भी पूरी ही रहती है.

सवाल 7 - ऐसी कौन-सी चीज है, जो जिंदगी में दो बार फ्री मिलती है, लेकिन तीसरी बार नहीं? 
जवाब 7 - दरअसल, वो चीज है हमारे दांत, जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलते हैं पर तीसरी बार नहीं मिलते.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news