Trending Quiz : दुनिया के किन देशों में सरसों का तेल बैन है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2425624

Trending Quiz : दुनिया के किन देशों में सरसों का तेल बैन है?

Trending Quiz : सामान्य ज्ञान एक ऐसी विधा है, जो अनजाने में ही आपकी जानकारी को बढ़ा देती है. आजकल इंटरनेट पर जीके के सवालों की भरमार है. इसी कड़ी में, हम आपके लिए कुछ दिलचस्प और अनोखे सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.

 

In which countries of the world is mustard oil banned

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सब जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) और करेंट अफेयर्स (वर्तमान घटनाक्रम) की बेहद अहमियत है. एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं. इसीलिए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ें और उनके जवाब दें. सभी सवालों के उत्तर नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आप नोट करके अपने पास रख सकते हैं.

सवाल 1 - दुनिया में एक शक्ल के कितने लोग होते हैं ?
जवाब 1 - ऐसा माना जाता है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के 7 लोगो होते हैं, लेकिन इस चीज का कोई प्रमाण नहीं है कि एक शक्ल के कितने लोग हैं.

सवाल 2 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले किसने कहा था ?
जवाब 2 - धरती गोल है इसके बारे में सबसे पहले अरस्तु ने कहा था.

सवाल 3 - समुद्र का राजा किसे माना जाता है ?
जवाब 3 - मगरमच्छ को समुद्र का राजा माना जाता है.

सवाल 4 - किस मुगल शासक को दो बार दफनाया गया था ?
जवाब 4 - बाबर ही वो मुगल शासक था जिसे दो बार दफनाया गया था.

सवाल 5 - मोर का जीवनकाल कितने साल का होता है ?
जवाब 5 - मोर का जीवनकाल 20 साल तक का होता है.

सवाल 6 - ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ?
जवाब 6 - ताजमहल की ऊंचाई 73 मीटर है.

सवाल 7 -  दुनिया के किन देशों में सरसों का तेल बैन है?
जवाब 7 -  दरअसल, अमेरिका, कनाडा और यूरोप में सरसों का तेल बैन है. जानकारों का मानना है , कि इसमें एरूसिक एसिड होता है, जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news