Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान के उस लोकदेवता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पूजा मुस्लिम लोग भी करते हैं. जानें ये अनोखी कहानी.
गोगाजी राजस्थान के लोक देवता कहलाते है, जिनको जहरवीर गोगा जी के नाम से जाना जाता है. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोगामेड़ी शहर में गोगाजी का मंदिर है.
गोगामेड़ी में भादों शुक्लपक्ष की नवमी को गोगाजी देवता का मेला लगता है, जिनको हिन्दूओं के साथ-साथ मुसलमान लोग भी पूजते हैं.
जानकारी के अनुसार, गोगाजी गुरुगोरखनाथ के परमशिष्य थे, जिनका जन्म विक्रम संवत 1003 में चुरू जिले के ददरेवा नामक गांव में हुआ था.
गोगाजी को सांपों के देवता के रूप में पूजा जाता है. गोगाजी की समाधि उनके जन्म स्थान से लगभग 80 किमी की दूरी पर है, जहां हिंदुओं के साथ मुस्लिम लोग भी पूजा करते हैं.
मुस्लिम लोगों का कायमखानी समाज के लोग गोगाजी को जाहर पीर के नाम से जानते हैं और उनकी विधि-विधान से पूजा करते हैं.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़