Trending Quiz : विटामिन-E की कमी से बच्चों को कौन-सा रोग होता है?
Advertisement

Trending Quiz : विटामिन-E की कमी से बच्चों को कौन-सा रोग होता है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Which disease occurs in children due to deficiency of Vitamin E

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  विटामिन-E की कमी से बच्चों कौन-सा रोग होता है?
जवाब 1 -  केयर एन क्योर (Care n Cure) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार,  विटामिन ई की कमी से एनीमिया हो सकता है, जिसमें लाल रक्त कोशिकाएं टूट जाती हैं. समय से पहले जन्मे बच्चे, जिनमें विटामिन ई की कमी होती है, उन्हें इस गंभीर डिसॉर्डर का खतरा होता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.google.com/search?q=hindi+to+english&rlz=1C1UEAD_enIN1036IN1...)

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि नीला केला कहां पाया जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि नीले रंग का केला दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है.

सवाल 3 - बताएं आखिर भारत का कौन सा राज्य कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा हैं?
जवाब 3 - दरअसल, भारत का वो राज्य है गोवा, जो कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा हैं.

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि भारत के किस शहर को आमों का शहर कहा जाता है?
जवाब 4 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के कर्नाटक राज्य के कोलर जिले में स्थित श्रीनिवासपुर शहर को आमों का शहर कहा जाता है.

सवाल 5 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा फल है, जो एक ही दिन में पक जाता है?
जवाब 5 - बता दें कि चीकू ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो एक से दो दिन में पक जाता है. 

सवाल 6 - आखिर दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
जवाब 6 - दरअसल, दुनिया का पहला इंसान अफ्रीका (Africa) में पैदा हुआ था. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news