Trending Quiz : हमारे दिमाग में कितना प्रतिशत पानी होता है?
Advertisement

Trending Quiz : हमारे दिमाग में कितना प्रतिशत पानी होता है?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज एक अच्छा माध्यम है, जनरल नॉलेज मजबूत करने का. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने  धूम मचा रखी है, क्योकि इसकी मदद से खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ाई जा सकती है.

 

What percentage of our brain is water

General Knowledge Trending Quiz : अगर आप कम समय में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो क्विज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्यों कि इसकी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर अपना जीके मजबूत कर सकते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

सवाल 1 -  हमारे दिमाग में कितना प्रतिशत पानी होता है?
जवाब 1 -  डेंट इंस्टीट्यूट (dentinstitute) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्तिष्क का लगभग 75% भाग पानी से बना होता है. इसका मतलब यह है, कि 2% छोटा डिहाइड्रेशन भी, मस्तिष्क के कामों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. शरीर या दिमाग की कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की हानि को रोकने के लिए, अपने शरीर को उचित मात्रा में हाइड्रेटेड रखना जरूरी है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.dentinstitute.com/22-facts-about-the-brain-world-brain-day/#:~:text=About%2075%25%20of%20the%20brain,negative%20effect%20on%20brain%20functions.)

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा जानवर है, जिसे सबसे ज्यादा गु्स्सा आता है?
जवाब 2 - बता दें कि जंगली भेड़िया ही वो जानवर है, जिसे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है. 

सवाल 3 - आखिर भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज कौन सा है?
जवाब 3 - दरअसल, भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज चावल है.

सवाल 4 - भारत के किस नगर में सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है?
जवाब 4 - दरअसल, अहमदाबाद में भारत का सबसे ज्यादा सूती कपड़े का उद्योग है. 

सवाल 5 - बताएं दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा बांस है.

सवाल 6 - बताएं आखिर वो कौन सा व्यक्ति है, जो 100 लोगों को भी मार दे, तो भी उसे सजा नहीं हो सकती?
जवाब 6 - दरअसल, जल्लाद (जो फांसी पर लटकाता है) ही वो शख्स है, जो 100 लोगों को भी मार दे, तो भी उसे सजा नहीं हो सकती.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news