Trending Quiz : बताएं, आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं होता?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2346127

Trending Quiz : बताएं, आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं होता?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

Tell me what is that thing which has a neck but no head

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में ट्रेंडिंग क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से बच्चों से लेकर युवा भी अपनी जिज्ञासाओं को मिटाकर ज्ञान बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपको लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस दौरान हम आपको सवालों के जवाब भी बताएंगे.

सवाल 1 - किस देश ने बताया कि 1 मिनट में 60 सेकंड होते हैं?
जवाब 1 - कहा जाता है 60 के इस कॉन्सेप्ट की शुरुआत बेबीलॉन के लोगों ने की थी. वो ईसा से 3000 साल पहले दजला और फरात नदियों के बीच बसी मेसोपोटामिया की सभ्यता में रहते थे.

सवाल 2 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 2 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?

सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया में कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब 3 - दुनिया में हांगकांग वो एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है. 

सवाल 4 - किस देश में जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है?
जवाब 4 - यूरोप में स्थित जर्मनी वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां जेल से भागने वाले अपराधी को सजा नहीं दी जाती है, क्योंकि वहां जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है. 

सवाल 5 - बताएं आखिर सबसे जहरीली मछली कौन सी होती है?
जवाब 5 - विश्व में पाई जाने वाली सबसे जहरीली मछली स्टोनफिश होती है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
जवाब 6 - दरअसल, हंस के पास ऐसी क्षमता है, जिससे वह दूध में मिले पानी को अलग कर सकता है.

सवाल 7 - बताएं, आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं होता? 
जवाब 7 - दरअसल, वो चीज है बोतल जिसकी गर्दन तो होती है लेकिन सिर नहीं होता. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news