Trending Quiz : भगवान शिव के कितनी बेटियां थीं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2235973

Trending Quiz : भगवान शिव के कितनी बेटियां थीं?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

How many daughters did Lord Shiva have

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  भगवान शिव के कितनी बेटियां थीं?
जवाब 1 -  पुराणों के अनुसार, भगवान शिव जी की पांच बेटियां भी थीं. जिनका नाम जया, विषहर, शामिलबारी, देव और दोतलि था.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत में कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब 2 - बता दें कि भारत में अब तक 3 बार नोटबंदी हो चुकी है.

सवाल 3 - आखिर किस फूल को फूलों की रानी कहा जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, चमेली के फूल को फूलों की रानी कहा जाता है.

सवाल 4 - बताएं आखिर वो कौन सा जीव है, जो 6 दिन तक अपनी सांस रोक कर रख सकता है?
जवाब 4 - बता दें कि बिच्छु वो जीव है, जो 6 दिन तक अपनी सांस रोक कर रख सकता है.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सा जीव है, जिसका खून हरे रंग का होता है.
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें गिरगिट वो जीव है, जिसका खून हरे रंग को होता है.

सवाल 6 - बताएं आखिर दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका है?
जवाब 6 - दरअसल, वो जानवर है भेड़िया, जिसे आज कर किसी ने कैद करने व पालने की हिम्मत नहीं दिखाई, क्योंकि भेड़िया वो जानवर है जिसे कैद में रहने की आदत नहीं है और अगर आप उसे सालों तक भी कैद करके पालते हैं, तो वो सालों बाद भी मौका मिलते ही आपको मार देगा. इसलिए भेडिये को आज तक नहीं पाला गया है.

सवाल 7 - बताएं वो कौन सा जानवर है, जिसके दूध का कभी दही नहीं जमता?
जवाब 7 - दरअसल, ऊंटनी ही वो जानवर है, जिसके दूध का कभी दही नहीं जमता. 

सवाल 8 - आखिर गंदा पानी पीने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 8 - दरअसल, गंदा पानी पीने से टाइफाइड नाम की बीमारी हो जाती है.

सवाल 9 - बताएं आखिर छिली हुई सब्जियों को धोने के कारण उनमें से कौन सा विटामिन निकल जाता है?
जवाब 9 - बता दें कि छिली हुई सब्जियों को धोने के कारण उनमें से विटामिन सी (Vitamin C) निकल जाता है.

सवाल 10 - क्या आप बता सकते हैं कि एक हाथी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब 10 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक हाथी के मुंह में 26 दांत होते हैं, जिसमें से उसके दो दांत बाहर की ओर निकले रहते हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news