Trending Quiz : शरीर में किस चीज की कमी से बाल सफेद होने लगते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2318275

Trending Quiz : शरीर में किस चीज की कमी से बाल सफेद होने लगते हैं?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.

Due to lack of what in the body hair starts turning grey

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में ट्रेंडिंग क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से बच्चों से लेकर युवा भी अपनी जिज्ञासाओं को मिटाकर ज्ञान बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपको लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस दौरान हम आपको सवालों के जवाब भी बताएंगे. 

सवाल 1 -  शरीर में किस चीज की कमी से बाल सफेद होने लगते हैं?
जवाब 1 -  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (nih.gov) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, नए मेलानोसाइट्स मेलानोसाइट स्टेम कोशिकाओं से बनते हैं, जो बालों के स्ट्रैंड के आधार पर बाल कूप के भीतर रहते हैं. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, ये स्टेम कोशिकाएं धीरे-धीरे गायब हो जाती हैं. मेलेनोसाइट स्टेम कोशिकाएं खो चुके बालों के रोमों से जो बाल दोबारा उगते हैं, उनमें रंगद्रव्य कम होता है और वे भूरे दिखाई देते हैं.

इस खबर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

https://www.nih.gov/news-events/nih-research-matters/how-stress-causes-gray-hair#:~:text=New%20melanocytes%20are%20made%20from,less%20pigment%20and%20appears%20gray.

सवाल 2 -  कौन-सा जीव अपना शरीर खुद ही बनाता है?
जवाब 2 -  एक्सोलॉटल एक ऐसा जीव है जो अपना शरीर खुद बनाता है.

सवाल 3 - दुनिया का कौन सा देश सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करता है?
जवाब 3 - चीन दुनिया का सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने वाला देश है.

सवाल 4 - कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 4 - कुत्ते के काटने से रेबीज होता है.

सवाल 5 - भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है?
जवाब 5 - भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.

सवाल 6 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है?
जवाब 6 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.

सवाल 7 - भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है?
जवाब 7 - बरगद का पेड़ भारत का राष्ट्रीय पेड़ है.

सवाल 8 - दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?
जवाब 8 - साहीवाल गाय एक मवेशी नस्ल है और इसे भारत में सबसे अच्छी दुधारू पशु नस्लों में से एक माना जाता है. मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश में पाई जाती हैं. इस नस्ल की गाय का दूध सबसे मीठा होता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news