Rajasthan Election 2023: निर्वाचन विभाग की उम्मीदों पर खरे उतरे परिवहन विभाग, ट्रांसपोर्ट आयुक्त ने सराही RTO की भूमिका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1984598

Rajasthan Election 2023: निर्वाचन विभाग की उम्मीदों पर खरे उतरे परिवहन विभाग, ट्रांसपोर्ट आयुक्त ने सराही RTO की भूमिका

Rajasthan Chunav 2023 : राजस्थान में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान के बाद अब प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम (EVM) में बंद है. मतदान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने भी अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई है.

Rajasthan Election 2023: निर्वाचन विभाग की उम्मीदों पर खरे उतरे परिवहन विभाग, ट्रांसपोर्ट आयुक्त ने सराही RTO की भूमिका

Rajasthan Chunav 2023 : प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान के बाद अब प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम (EVM) में बंद है. मतदान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने भी अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई है.

जयपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने 1649 वाहनों का अधिग्रहण करने के निर्देश दिए थे. परिवहन विभाग ने डिमांड के अनुरूप ये सभी वाहन मतदान दलों को उपलब्ध कराए. इसके बाद अब वाहन मालिकों को भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. परिवहन विभाग ने 10 फीसदी अतिरिक्त अधिग्रहण करते हुए कुल 1821 वाहनों का अधिग्रहण किया था.

चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 नवंबर की रात को इन सभी वाहनों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया था. वहीं 10 फीसदी जो अतिरिक्त वाहन लिए गए थे, उन्हें 24 नवंबर की रात को ही चुनावी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस ने रचा इतिहास तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री? ये 5 दावेदार आ रहे सामने

जयपुर जिले में जयपुर आरटीओ प्रथम डॉ. विरेन्द्र सिंह को परिवहन विभाग ने नोडल अधिकारी हैं. आरटीओ प्रथम और आरटीओ द्वितीय दोनों की टीमों ने मिलकर संयुक्त रूप से वाहनों का अधिग्रहण पूरा किया. परिवहन विभाग के उड़नदस्तों और दोनों आरटीओ की टीम के किए कार्यों की परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने भी सराहना की है.

चुनाव में वाहनों के अधिग्रहण का गणित

- निर्वाचन विभाग ने प्रदेशभर में 39730 वाहनों की मांग की
- परिवहन विभाग ने 43283 वाहनों का अधिग्रहण किया

- मांग के मुताबिक 109 फीसदी वाहनों का अधिग्रहण किया
- 11614 बसें, 6554 मिनी बसें, 1689 ट्रक, 1057 मिनी ट्रक लिए

- 22057 कार-जीप, 26 इनोवा और 286 इनोवा क्रिस्टा का अधिग्रहण
- जयपुर में जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए 506 वाहन

- भवानी निकेतन शिक्षा समिति में चुनाव के लिए 644 वाहन
- राजस्थान कॉलेज से मतदान दलों के लिए 499 वाहन रखे गए

Trending news