महाशिवरात्रि पर शनि देव का कुंभ में गोचर, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Advertisement

महाशिवरात्रि पर शनि देव का कुंभ में गोचर, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि के दिन दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन शनि देव कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं.30 साल बाद कुंभ राशि में आ रहे शनिदेव, महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के साथ ही पूज्य होंगे.

महाशिवरात्रि पर शनि देव का कुंभ में गोचर, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि के दिन दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन शनि देव कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं.30 साल बाद कुंभ राशि में आ रहे शनिदेव, महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के साथ ही पूज्य होंगे.

18 फरवरी को महाशिवरात्रि मनायी जाएगी. इस स दिन शनि प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. महाशिवरात्रि के दिन की गई पूजा विशेष महत्व रखती है. भोलेनाथ इस पूजा से प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं. लेकिन इस दिन कुछ काम वर्जित होते हैं. जो ध्यान में रखें.

महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त (Mahashivratri 2023 Shubh Muhurat) 
18 फरवरी, शाम 06 बजकर 41 मिनट से रात 09 बजकर 47 मिनट तक है
रात 09 बजकर 47 मिनट से रात 12 बजकर 53 मिनट तक है
19 फरवरी, रात 12 बजकर 53 मिनट से 03 बजकर 58 मिनट तक है
19 फरवरी, 03 बजकर 58 मिनट से सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक है 

महाशिवरात्रि पर ये गलतियां पड़ सकती है भारी 

महाशिवरात्रि के दिन चढ़ाए प्रसाद को कभी भी खुद ग्रहण ना करें, ऐसा करने पर गरीबी आती है.

शिवलिंग पर टूटे हुए अक्षत नहीं चढ़ाना चाहिए.

शिवलिंग पर टूटे बेलपत्र नहीं चढ़ाने चाहिए. बेलपत्र पर चंदन से राम लिखें और फिर अर्पित करें.

शिवलिंग पर रोली को अर्पित ना करें, रोली की जगह चंदन का प्रयोग किया जाना चाहिए.

भोलेनाथ की पूजा में शिवलिंग पर केतकी और चंपा फूल नहीं चढ़ाना चाहिए( मान्यता है कि इन दोनों ही फूलों को भगवान शिव ने शापित किया था)

शिवलिंग पर सुबह अभिषेक जल से,दिन में दही और दूध और शाम को घी और रात को  शहद से करना चाहिए, ऐसा करने पर यश और वैभव की प्राप्ति होती है.

शिवलिंग पर बेर अर्पित करना चाहिए

महाशिवरात्रि के दिन काले कपड़े ना पहलें, सफेद, लाल या फिर गुलाबी रंग के कपड़े आप पहन सकते हैं.

​(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )

Trending news