इन राशियों पर शनिदेव की मेहरबानी, ढाई साल तक चिंता की जरूरत नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1638485

इन राशियों पर शनिदेव की मेहरबानी, ढाई साल तक चिंता की जरूरत नहीं

वैदिक ज्योतिष (ASTROLOGY)में कर्मों का फल देने वाले शनिदेव (SHANIDEV)करीब दो साल तक इन राशियों (ZODIAC SIGN)पर असीम कृपा बरसाएंगे. बस याद ये रखना है इन राशियों के जातकों को कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे शनिदेव नाराज हों और लाभ की जगह नुकसान हो जाए.

इन राशियों पर शनिदेव की मेहरबानी, ढाई साल तक चिंता की जरूरत नहीं

Astrology : वैदिक ज्योतिष में कर्मों का फल देने वाले शनिदेव करीब दो साल तक इन राशियों पर असीम कृपा बरसाएंगे. बस याद ये रखना है इन राशियों के जातकों को कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे शनिदेव नाराज हों और लाभ की जगह नुकसान हो जाए.

शनिदेव अभी अपनी प्रिय राशि कुंभ में हैं, जहां वो 2025 तक रहेंगे. शनि देव की ये स्थिति ना सिर्फ कुंभ राशि के लोगों को बल्कि दो और राशियों के लिए शुभ है. इन तीनों राशियों पर शनि देव की कृपा बरसेगी और इस समयअंतराल में आप लोगों बहुत तरक्की करेंगे.

कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
आपकी राशि में ढाई साल तक शनिदेव रहेंगे और शुभ फल देंगे.
शनिदेव इस ढाई साल में आपके सपनों को पूरा करेंगे.
परिवार और कुटुंब में खुशियां आएंगी.
कोई परेशानी हुई भी तो शनिदेव की कृपा से असर कम ही रहेगा.
आर्थिक स्थिति अबतक के सबसे अच्छे स्तर पर होगी.
आपका निवेश किया गया धन भी खूब फायदा देगा.
पैतृक सम्पत्ति का फायदा मिलेगा. 

शनिदेव की छाया से उनके गुरु भी नहीं बच पाएं थे, जानें रोचक कहानी

वृष राशि (Taurus Zodiac)
आपकी कुंडली के 10वें भाव में शनिदेव के होने से शश राजयोग बना है.
ये स्थिति ढाई साल तक रहेगी, ऐसे में आप नए काम की शुरूआत कर सकते हैं.
बिजनेस के लिए ये समय बहुत शुभ है.
किस्मत का लाभ आपको मिलेगा.
आपके भाग्य भाव के स्वामी शनि देव इस समय को वरदान स्वरूप बना देंगे.
किसी भी क्रिएटिव काम में लगे लोगों को ये ढ़ाई साल शुभफल देंगे.

मिथुन राशि (Mithun Rashi)
आपकी कुंडली के 9वें भाव में शनि देव के होने से भाग्य आपके साथ होगा.
ये ढ़ाई साल तक ऐसा ही रहेगा और आपको राजयोग मिलेगा.
विदेश यात्रा भी कर सकते हैं साथ ही आध्यात्मिक भी हो सकते हैं.
नौकरीपेशा लोगों का करियर उछाल लेगा.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को फायदा होगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है,जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )

Trending news