जयपुर में बजाज नगर इलाके में एक 73 साल के बुजुर्ग को एक साल पहले पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी करना महंगा साबित हुआ. दूसरी शादी के कुछ दिन बाद ही बुजुर्ग को दूसरी पत्नि परेशान करने लगी और शादी के तीन महीने के बाद घर से नकदी और जेवरात समेटकर फरार हो गई.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर में बजाज नगर इलाके में एक 73 साल के बुजुर्ग को एक साल पहले पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी करना महंगा साबित हुआ. दूसरी शादी के कुछ दिन बाद ही बुजुर्ग को दूसरी पत्नि परेशान करने लगी और शादी के तीन महीने के बाद घर से नकदी और जेवरात समेटकर फरार हो गई.
यह भी पढ़ेंः Jaipur: शाहपुरा पुलिस की कार्रवाई, जानलेवा हमले के आरोपी को किया गिरफ्तार
मार्च 2022 में लुटेरी दुल्हन के फरार होने के बाद बुजुर्ग अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन कहीं भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. बुजुर्ग ने अब कोर्ट की मदद से मुकदमा दर्ज करवाया है. बुजुर्ग एक रिटायर्ड अधिकारी बताया जा रहा है. जिसके दो बेटे व पोते-पोतियां हैं.
मामले पर बजाज नगर पुलिस ने बताया कि 73 साल के रामधन की ओर से रिपोर्ट दायर की. शिकायत में रामधन ने बताया कि, उसकी पत्नी का जून 2021 में मौत हो गई थी. इसके बाद रामधन ने सुमन नामक एक विधवा से दिसंबर 2021 में आर्य समाज में साधारण तरीके से दूसरा विवाह कर लिया. विवाह के 5 दिन बाद ही सुमन का व्यवहार बदल गया और उसने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने मकान का आधा हिस्सा उसके नाम करने , फ्लैट दिलाने की मांग तथा 20 हजार रुपए प्रतिमाह खर्चे की भी डिमांड की.
इसके अलावा धमकी भी दी कि अगर उसकी बातों पर गौर नहीं किया गया, तो वो पति रामधन के खाने में जहर दें देगी या फिर उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करावा के जेल भिजवा देगी.
पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि, आरोपी महिला उसके साथ मकान की पहली मंजिल पर रह रही है, वह बुजुर्ग की बहू और उसके पोते-पोतियों से भी उसे बातचीत नहीं करने देती थी. कथित तौर पर वो बुजुर्ग के साथ गाली गलौज और मारपीट भी किया करती थी.
शादी के 3 महीने बाद मार्च 2022 में सुमन बुजुर्ग से झगड़ा कर और आधा मकान अपने नाम कराने की बात कह सामान समेट घर से चली गई. सुमन के जाने के बाद जब बुजुर्ग ने अलमारी संभाली तो पता चला कि अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवर और तकरीबन 2 लाख रुपए की नकदी गायब है.
इस पर जब बुजुर्ग ने सुमन को फोन किया तो सुमन ने बुजुर्ग को फोन पर ही धमकाया. और आधा मकान उसके नाम करने और फ्लैट दिलाने की मांग की. इससे परेशान होकर बुजुर्ग बजाज नगर थाने पहुंचा, लेकिन वहां पर उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इसके बाद बुजुर्ग ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट की दखलंदाजी के बाद अब जाकर बुजुर्ग का मुकदमा बजाज नगर थाने में दर्ज किया गया है. बजाज नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर सुमन की तलाश कर रही है.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
नींद में होने का नाटक करती रही पत्नी, प्रेमी आया और पति पर हुआ चाकू से ताबड़तोड़ वार
टीचर ने किया डिमोटिवेट, तो स्टूडेंट ने ट्वीट कर दिया धमाकेदार जवाब, टीचर की बोलती बंद
शिव मंदिर के तालाब में अठखेलियां करते नजर आए नाग-नागिन, वीडियो हुआ वायरल