संविदाकर्मियों के मुद्दे को लेकर बोले रामलाल शर्मा, कहा-सरकार वादे करें पूरे
Advertisement

संविदाकर्मियों के मुद्दे को लेकर बोले रामलाल शर्मा, कहा-सरकार वादे करें पूरे

संविदाकर्मियों को नियमित करने के मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार से वादों को पूरा करने की मांग की है. रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 4 साल से संविदाकर्मी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं. 

संविदाकर्मियों के मुद्दे को लेकर बोले रामलाल शर्मा, कहा-सरकार वादे करें पूरे

Chomu: प्रदेश में संविदा कर्मियों को नियमित करने के मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार से वादों को पूरा करने की मांग की है. रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछले 4 साल से संविदाकर्मी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि 2018 के चुनावी समर में कांग्रेस ने सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तो प्रदेश के बेरोजगारों और संविदा कर्मियों की आस और उम्मीद भी टूट गई है. 

रामलाल शर्मा ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में एक भी भर्ती पारदर्शिता के साथ आयोजित नहीं हुई. हर परीक्षा संदेह के घेरे में है. सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. अब तो युवाओं का दिल भी टूट गया है. रामलाल शर्मा ने सरकार से किए गए वादों को पूरा करने की मांग की है. 

 

Trending news