Trending Quiz : बताएं, आखिर गोगाजी के थान किस वृक्ष के नीचे होते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2570078

Trending Quiz : बताएं, आखिर गोगाजी के थान किस वृक्ष के नीचे होते हैं?

Trending Quiz : जीके सवालों का कोई दायरा नहीं होता है ये एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कहीं से भी कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.

 

under which tree is Gogajis place located

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.

सवाल 1 - नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है ?
जवाब 1 - नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी चिली में पाई जाती है.

सवाल 2 - कौन सा स्टेशन है जहां ट्रेन नहीं रुकती है?
जवाब 2 - एक जमाना था जब दार्जिलिंग मेल जैसी ट्रेन यहां से गुजरा करती थीं, लेकिन अब सिंहाबाद रेलवे स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन नहीं रुकती है, इस कारण यहां अब चहलकदमी नहीं होती है.

सवाल 3 - भारत में सबसे ज्यादा ट्रेन कौन से स्टेशन पर रुकती हैं?
जवाब 3 - नई दिल्ली स्टेशन सबसे बिजी रेलवे स्टेशन में से एक है. साथ ही यहां से हर रोज 400 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इससे लगभग 5 लाख यात्री सफर करते हैं. 

सवाल 4 - दुनिया के किस देश में लाल अंगूर पाया जाता है?
जवाब 4 - जापान में लाल अंगूर पाया जाता है.

सवाल 5 - अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

सवाल 6 - वो कौन सी चीज़ है,जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी गरम रहती है?
जवाब 6 - गरम मसाला चीज है,जो फ्रीज में रखने के बाद भी गरम रहता है.

सवाल 7 - बताएं, आखिर गोगाजी के थान किस वृक्ष के नीचे होते हैं?
जवाब 7 - बता दें, गोगाजी के थान खेजड़ी वृक्ष के नीचे होते हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news