Trending Quiz : राजस्थान में किस देवता को ऊंटों के देव के रूप में माना जाता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2570106

Trending Quiz : राजस्थान में किस देवता को ऊंटों के देव के रूप में माना जाता है?

Trending Quiz : ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

 

Which god is considered as the god of camels in Rajasthan

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - आखिर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा हाथियों की संख्या पाई जाती है?
जवाब 1 - बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा हाथियों की संख्या कर्नाटक राज्य में पाई जाती है.

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सा जीव है, जो कभी नहीं मरता, वह हमेशा जिंदा रहता है?
जवाब 2 - बता दें कि जेलिफिश ही वो जीव है, जो कभी नहीं मरती, वह हमेशा जिंदा रहती है. 

सवाल 3 - बताएं आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.

सवाल 4 - वह कौन सा देश है जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वो देश है, जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं.

सवाल 5 - बताएं आखिर सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन असम में होता है.

सवाल 6 - बताएं आखिर तिरंगे पर अशोक चक्र किसने लगवाया था?
जवाब 6 - दरअसल, विनायक दामोदर सावरकर, जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ, कार्यकर्ता और लेखक भी थे, जिन्हें आज वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है, उन्ही के प्रस्ताव से तिरंगे पर अशोक चक्र लगया गया था.

सवाल 7 -  राजस्थान में किस देवता को ऊंटों के देव के रूप में माना जाता है?
जवाब 7 -  बता दें,कि राजस्थान के लोक-देवता पाबूजी को ऊंटों का देवता माना जाता है. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news