Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सर्दी का असर धीरे धीरे बढ़ने लगा है, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट होने लगी है. प्रदेश के 8 जिलों का तापमान 15 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. माउंट आबू में 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में बदलाव का दौर लगातार जारी है. सर्दी का असर धीरे धीरे बढ़ने लगा है, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट होने लगी है. प्रदेश के 8 जिलों का तापमान 15 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान माउंट आबू का 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. पिछले कई दिनों से माउंट आबू के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
वहीं उत्तरी राजस्थान में कोहरे का असर लगातार बना हुआ दिख रहा है. जयपुर में सुबह-शाम के समय सर्दी बढ़ गई है. दिन में धूप खिलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिलती है. अगर नवंबर महीने की सबसे ठंडी रातों की बात करें, तो सबसे बीते गुरुवार की रात सबसे अधिक रही. सर्दी बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़ों को उपयोग में लेना शुरू कर दिया है.
बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में आज सुबह घना कोहरा छाया नजर आया. इससे वीजिबिलिटी काफी कम रही. वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. मौसम विभाग ने संभाग में कल भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इस समय एक एंटी साइक्लोन सिस्टम बना हुआ है. इससे यहां अधिकांश जिलों में सुबह-शाम और रात में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई है. इससे कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 14 से 18 डिग्री तक आ गए हैं.
जयपुर में न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री, कोटा में 16.6 डिग्री, अजमेर में 15.8 डिग्री, उदयपुर में 14.4 डिग्री, सीकर में 13 डिग्री, पिलानी में 15.6 डिग्री, अलवर में 15.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 14.4 डिग्री, चूरू में 15.6 डिग्री और जालौर में 15 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार "ला नीना" सक्रिय नहीं होने से अब तक मौसम का मिजाज शुष्क रहा, लेकिन अब "ला नीना" सक्रिय होने लगा है. इस बार राजस्थान में सर्दी धीमी गति से आगे बढ़ेगी.
18 नवंबर से सर्दी तेज होने के आसार हैं. जयपुर, सीकर, जोधपुर में धीरे-धीरे दिन का पारा लुढ़क रहा है. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम बदला है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसका असर दिखाई देने लगा है. मैदानी राज्यों में बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ संभाग में घना कोहरा दिखने लगा. सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटीकाफी कम रही. बीकानेर संभाग में कल भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!