Jodhpur News: जोधपुर कमिश्नरेट में अवैध बजरी खनन, पुलिस की जीप पलटने वाले डंपर चालक की तलाश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2569610

Jodhpur News: जोधपुर कमिश्नरेट में अवैध बजरी खनन, पुलिस की जीप पलटने वाले डंपर चालक की तलाश जारी

जोधपुर कमिश्नरेट के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से बजरी का खनन जारी है.लगातार अवैध खनन के चलते जिला पश्चिम में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती रही है.शनिवार की सुबह जिला पश्चिम की लूणी पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध बजरी डंपरों की धरपकड़ करनी चाही. तब एक अवैध बजरी से भरा डंपर भाग निकला और

Jodhpur News: जोधपुर कमिश्नरेट में अवैध बजरी खनन, पुलिस की जीप पलटने वाले डंपर चालक की तलाश जारी

Jodhpur News: जोधपुर कमिश्नरेट के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से बजरी का खनन जारी है.लगातार अवैध खनन के चलते जिला पश्चिम में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती रही है.शनिवार की सुबह जिला पश्चिम की लूणी पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध बजरी डंपरों की धरपकड़ करनी चाही.

तब एक अवैध बजरी से भरा डंपर भाग निकला और पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया.अवैध बजरी से भरे डंपर चालक ने पुलिस की जीप को कट मारा जिससे पुलिस की जीप पलटी खा गई.हादसे मेें सबंइस्पेक्टर और उसमें सवार कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गए.जिन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल में लाया गया है.

दोपहर तक लूणी पुलिस अवैध बजरी डंपर की तलाश में जुटी रही.पुलिस ने टीमों का गठन का उसकी तलाश आरंभ की है.इस बारे में लूणी थाने में मामला दर्ज किया गया है.घटना की जानकारी पुलिस के आलाधिकारी मौके के साथ अस्पताल पहुंचे और फीडबैक लिया।

थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से अवैध बजरी डंपरों की धरपकड़ के लिए आज सुबह नाकाबंदी करवाई गई थी.थाने की सब इंस्पेक्टर सुलोचना, कांस्टेबल बाबूलाल और अन्य स्टाफ था.एक अवैध बजरी से भरे डंपर के आने पर उसे रूकने का इशारा किया गया.मगर उसने गाड़ी नहीं रोकी और भटिण्डा गांव की सरहद में पहुंचने पर पुलिस की जीप को कट मार दिया.

जिससे जीप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई.इससे सबइंस्पेक्टर सुलोचना और कांस्टेबल बाबूलाल घायल हो गए.जिन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया.सडक़ पर काफी खून भी फैल गया।

सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल 
इधर इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौका स्थल पर पहुंचने के साथ ही एम्स अस्पताल पहुंचे.घायल सबइंस्पेक्टर सुलोचना और कांस्टेबल बाबूलाल की कुशलक्षेम पूछी.

 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news