PV Sindhu Wedding: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इन दिनों अपनी शादी को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई हैं. उन्हें अपना हमसफर मिल गया है, जिसके संग वह आज यानी 22 दिसंबर को सात फेरे लेंगी. पी वी सिंधु बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता के साथ शादी करने वाली हैं. रॉयल वेडिंग की उदयपुर में पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. सिंधु की शादी उदयपुर के 3 शाही होटल में होगी.
उदयपुर के 3 शाही महलों में होगी शादी
पीवी सिंधु जहां सात फेरे लेंगी, वहां पर भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी शादी की थी. लेकिन सिंधु वेडिंग काफी ग्रैंड होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी समारोह उदयपुर के 3 अलग-अलग महलों में होगा. इसके लिए झील महल, लीला महल और जग मंदीर को बुक कर दिया गया है.
सिंधु करने जा रही हैं रॉयल वेडिंग
वेन्यू की सजावट की बात करें तो पूरी तरह सजावट शाही अंदाज में हो चुकी है, जिसमें राजस्थानी कल्चर की झलक देखने को मिलेगी. हर मेहमान को नाव से वेन्यू तक लाया जाने वाला है. इसके अलावा भारतीय और विदेशी मेहमानों के लिए शादी में कई तरह के शाही पकवान और फेमस डिशेज होने वाली हैं. ज्यादातर पकवान राजस्थानी और मेवाड़ी स्टाइल में बने हैं. वहीं रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में किया जा रहा है.
होटलों का किराया सुन उड़ेंगे होश
राफेल्स होटल में कुल 101 रूम हैं. झील के बीच बने इस होटल का एक दिन का किराया 50 हजार से एक लाख रुपये तक है. ऑनलाइन बुकिंग की साइट के अनुसार और सीजन के अनुसार रेट में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. राफेल्स ओएसिस सुइट विथ पुल है. इस विशेष सुइट में कैबाना के साथ एक प्लंज पूल, लिविंग रूम, निजी बालकनी, वॉक-इन अलमारी और व्यक्तिगत सुविधाएं हैं.
ये मेहमान करेंगे शिरकत
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी में खेल, राजनीति, फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी में शामिल होने के लिए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आ सकते हैं. उनके अलावा देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबु नायडु और डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत कई राजनीतिक दिग्गजों को न्योता भेजा गया है. सिंधु ने कई फिल्मी सितारों को भी इंविटेशन भेजा है.