Jaisalmer News: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण स्वर्णनगरी का किया दीदार, तनोट माता पर टेका माथा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2569836

Jaisalmer News: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण स्वर्णनगरी का किया दीदार, तनोट माता पर टेका माथा

Jaisalmer News: GST की 55वीं काउंसिल बैठक के दौरान 3 दिन से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जहां जैसलमेर दौरे पर है. इस दौरान रविवार को तीसरे दिन वे शहर स्थित सोनार दुर्ग के भ्रमण पर पहुँची.

Jaisalmer News: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण स्वर्णनगरी का किया दीदार, तनोट माता पर टेका माथा
Jaisalmer News: GST की 55वीं काउंसिल बैठक के दौरान 3 दिन से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जहां जैसलमेर दौरे पर है. इस दौरान रविवार को तीसरे दिन वे शहर स्थित सोनार दुर्ग के भ्रमण पर पहुँची. जहां जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा नगर अध्यक्ष अरूण पुरोहित ने दुर्ग के बारे में रूबरू करवाया.

सोनार दुर्ग पहुंच पीले पत्थरों से निर्मित दुर्ग को देखकर वित्त मंत्री अभिभूत हुई. इस दौरान वित्त मंत्री ने दुर्ग स्थित जैन मंदिर पहुंची. उन्होंने जैसलमेर के पर्यटक स्थलो की सराहाना की. इस दौरान उनके ससथ राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, जैसलमेर, विधायक छोटूसिंह भाटी मौजूद रहे. वित्त मंत्री ने सोनार दुर्ग की हवेलियो, महल, भूर्ज सहित अन्य पीले पत्थरों से निर्मित इमारतों को देखा. 
 

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए. इससे पहले रविवार सुबह वे जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंची जहां उन्होंने शहीदों की स्मृति में बने स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद वे तनोट माता मंदिर के दर्शन के लिए पहुंची और उसके बाद बीएसएफ के जवानों से रूबरू भी हुई. 

वहीं कल शनिवार को प्रेसवार्ता में भी उन्होंने जैसलमेर के सौन्दर्यकरण की तारीफ की वही जैसलमेर को सुन्दर शहर बताया. इससे पहले वित्त मंत्री तनोटराय माता के दर्शन को पहुँची थी.

Trending news