Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हुई बारिश, इन जिलों में अलर्ट
Rajasthan Weather: राजस्थान में मंगलवार को हुई बारिश के कारण मौसम (Rajasthan Weather) एक बार फिर बदला गया है. इस कारण धुंध और कोहरे बन गया है और एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है. पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है.
Trending Photos

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश के होते ही ठंड और कोहरा बढ़ गया है. इसी के चलते लोगों को एक बार फिर सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अगर बात मंगलवार की करें तो कई इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद से धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है.
आने वाले 4 दिन तक बारिश का अलर्ट
मंगलवार को मौसम में आया बदलाव
मंगलवार को भरतपुर के कई हिस्सों में बारिश हुई. इसके चलते तापमान का पारा 10 डिग्री से ऊपर चला गया है और दिन में पारा गिर गया है. राजधनी जयपुर में पारा 3.2 डिग्री तक लुढ़क गया है और पारा 18.6 डिग्री हो गया है. इसी के कई इलाकों में सर्द हवाएं भी चली. वहीं, अगर फसलों की बात करें तो मौसम में बदलाव के कारण फसले खराब होने लगी है.
तापमान कुछ इस प्रकार रहा:
बीकानेर 5.6
जयपुर में रात का पारा 13.4°, दिन का 18.6
टोंक 14.7
जालौर 11.0
चूरू 7.2
करौली 14.6
सीकर 9.0
गंगानगर 8.2
फतेहपुर 9.0
बूंदी 13.0
धौलपुर 14.5
अजमेर 12.3
चित्तौड़गढ़ 9.1
उदयपुर 8.0
जैसलमेर 7.0
कोटा 12.8
बूंदी 12.4
बाड़मेर 10.3
जोधपुर 12.1
31 जनवरी तक चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत के कई हिस्सों में मावठ हो सकती है और 31 जनवरी तक राजस्थान में तेज सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन हिस्सों में भी मावठ का अलर्ट, जयपुर में हुई बारिश
यह भी पढ़ेंः Horoscope, 25 January 2023: मीन राशिवाले घर से बाहर जाने से बचें, सिंह-धनु को होगा छप्परफाड़ लाभ
More Stories