Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. साथ ही सुबह और शाम होने वाले घने कोहरे के चलते अब लोग देरी से घर से निकल रहे हैं. वहीं, आगामी दिनों में इससे राहत की उम्मीद कम है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में सर्दी का सितम जारी है. आज सुबह कोहरे ने शहरों को ढक रखा, जिसके चलते वाहनों को भी रोड पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो अभी दो-तीन दिन घने कोहरे से राहत की उम्मीद कम है. हालांकि, तापमान में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सोमवार से दोबारा बीकानेर संभाग में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
प्रदेश में घने कोहरे के चलते शनिवार को जनजीवन प्रभावित रहा और ठंड में इजाफा हुआ है. घने कोहरे के चलते वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण सुबह काम पर जाने वाले लोगों, स्कूल जाने वाले छात्र और मजदूर वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे और कम दृश्यता के चलते वाहन हेड लाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ और धूप निकलने के बाद कोहरे का असर कम हो गया.
मौसम विभाग ने भी आगामी एक-दो दिन कोहरा और बादल छाए रहने की संभावना जताई है. यहां गौरतलब है, कि घने कोहरे के चलते वाहन दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. कोहरे से कम दृश्यता के कारण वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए. मौसम विभाग ने कोहरे में सावधानी बरतने की भी अपील की है.
वहीं, अलवर शहर के ही स्थानीय निवासी सुशील कुमार सैनी ने बताया जिस तरह अलवर शहर में आज सर्दी तेज है. उसको देखते हुए काम भी नहीं हुए है. क्योंकि सर्दी इतनी तेज है. कोई भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहता. वाहन भी धीमी गति से चल रहे हैं. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वाहन को धीमी गति से चलाएं. अपने वाहन का इंडिकेटर देकर चले. जिससे कोई भी एक्सीडेंट ना हो.
ये भी पढ़ें- अब नहीं ला पा रहे चोरी का पैसा..! डोटासरा के खिलाफ मदन दिलावर के तीखे तेवर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!