Jaipur News: जलदाय विभाग में बजट के संकट के बीच 16,000 करोड़ के टैंडर जारी कर दिए. अब सवाल ये है कि बिना बजट के बीच कैसे पेयजल परियोजनाएं समय पर पूरी हो पाएगी?
Trending Photos
Jaipur News: जलदाय विभाग में बजट के संकट के बीच 16,000 करोड़ के टैंडर जारी कर दिए. अब सवाल ये है कि बिना बजट के बीच कैसे पेयजल परियोजनाएं समय पर पूरी हो पाएगी? आखिर जलदाय विभाग में बजट का सूखा कहां कहां देखा जा रहा है.
बिना बजट कैसे पूरे होंगे प्रोजेक्ट्स?
जलदाय विभाग में 2700 करोड की पेयजल परियोजनाओं का बजट अटका हुआ है, लेकिन PHED ने इसके निस्तारण के बिना ही 16000 करोड़ से ज्यादा के नए टैंडर निकाल दिए. बजट संकट के बीच अब कैसे पेयजल परियोजनाएं पूरी होगी. जल जीवन मिशन के स्पेशल प्रोजेक्ट में करीब 1850 करोड़ और ओटीएमपी में करीब 850 करोड़ का बजट अटका हुआ है. इस कारण ऑन गोइंग प्रोजेक्ट्स की रफ्तार कम हो गई है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने से छूटेगी धूजणी! जानिए..
वहीं, पिछले साल एसीबी ने जब्त की एमबी को भी विभाग ने जुटाकर रुके हुए काम के लिए कार्ययोजना बना रहा है. जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर अजय सिंह राठौड़ का कहना है कि एमबी की जानकारी एसीबी से मांगी गई थी ताकि जेजेएम के कार्यों की कार्य योजना बनाकर गति लाई जा सके.
कहां-कहां कितनी नई निविदाएं जारी हुई?
क्षेत्र | निविदाओं की संख्या | निविदा लागत |
CE अरबन मनीष बेनीवाल | 52 | 2126 करोड़ |
CE SP राज सिंह चौधरी | 14 | 13,444 करोड़ |
CE रूरल केडी गुप्ता | 06 | 71 करोड़ |
CE JJM अजय राठौड़ | - | 636 करोड़ |
कुल | 145 | 16,284 करोड़ |
हुडकों से 1100 करोड़ का लोन नाकाफी
बजट की व्यवस्था पर चीफ इंजीनियर स्पेशल प्रोजेक्ट राज सिंह चौधरी का कहना है कि हुडकों से 1100 करोड़ के लोन लेने की प्रक्रिया चल रही है. केंद्र सरकार से करीब 8 महीने से और राज्य सरकार से नवंबर के बाद बजट जारी नहीं किया गया. अमृत के बजट पर चीफ इंजीनियर अर्बन मनीष बेनीवाल का कहना है कि अमृत 2.0 के लिए एलएसजी लोन लेकर बजट जुटाएगा. जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर के सावंत को सरकार ने मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दे रखी है.
कैसे समय पर पूरी होगी स्कीम्स ?
जलदाय विभाग हुडकों और दूसरी एजेंसियों से लोन ले रही है, लेकिन ये लोन पर्याप्त नहीं है. ऐसे में सवाल ये है कि बिना बजट जलदाय विभाग की करोड़ों की स्कीम्स कैसे समय पर पूरी हो पाएगी?
यह भी पढ़ेंः अजमेर में वॉक कर रही महिला से गले से खींची चेन, बोले- कर्जा उतारना है