Alwar News: अलवर में एक मिस्त्री पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसको जान से मारने की कोशिश की गई. ट्रैक्टर चढ़ाने से उसके पेट की आत फट गई और पैर फैक्चर हो गए.
Trending Photos
Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मिस्त्री पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसको जान से मारने की कोशिश की. कराण सिर्फ इतना था कि मिस्त्री ने ट्रैक्टर चालक को यह कहा कि आप ट्रैक्टर में रोड़ी लाए थे, वह कम थी.
जानकारी के अनुसार, चेतराम ने बताया कि उनका जीजा चंद्रशेखर जो रतनगढ़ पाला मालाखेड़ा से अलवर में किराये पर रहकर चिनाई मिस्त्री का काम करता है, जो हाल में अलवर की सैयद कॉलोनी में एक मकान का निर्माण कर रहा था.
उस दौरान मकान बनाने के लिए किसी ठेकेदार से रोड़ी मंगवाई थी. जब रोडी लेकर ट्रैक्टर चालक सैयद कॉलोनी के नए मकान निर्माण पर पहुंचा तो उसके ट्रैक्टर में रोड़ी की मात्रा कम थी. इसको देखते हुए मिस्त्री चंद्रशेखर ने अपने मकान मलिक को बताया तो उसने उस ट्रैक्टर चालक को धमकाया की, जो रोड़ी है वह कम है.
इसको देखते हुए ट्रैक्टर चालक चीड़ गया लेकिन जब तो वहां से चला गया. वहीं, जैसे ही शाम को चिनाई मिस्त्री चंद्रशेखर अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था तो ट्रैक्टर चालक ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.
इसकी वजह से चेन्नई मिस्त्री चंद्रशेखर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसके पेट की आत फट गई और पैर फैक्चर हो गया, जिसको अलवर जिला अस्पताल सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन यहां भी चिनाई मिस्त्री की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिसको जिला अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर किया जा रहा है.