Pratapgarh News: नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, चस्पा किए नोटिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590326

Pratapgarh News: नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, चस्पा किए नोटिस

 प्रतापगढ़ नगर परिषद ने शहर को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है, जिसके तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जा रहा है. 

Pratapgarh News

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ नगर परिषद ने शहर को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जा रहा है. नगर परिषद के अधिकारी व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी देते हुए दो दिनों के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. 

गौरतलब है कि शहर में आज नगरपरिषद की और से बड़ी संख्या में जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली, फायर बिग्रेड सहित नगरपरिषद के अधिकारी व कर्मचारी गांधी चौराहे होते हुए कृषि मंडी रोड, देवगढ़ दरवाजा, गोपालगंज सहित कई जगह घूमते हुए व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने वह दो दिन का नोटिस चस्पा करते हुए छोटे-मोटे पक्के निर्माणो को हटाया गया. नगर परिषद द्वारा यह कदम शहर की बढ़ती समस्याओं, जैसे यातायात बाधा और अवैध निर्माण से निपटने के लिए उठाया गया है. परिषद के कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने की सूचना देने के लिए संबंधित क्षेत्रों में नोटिस चस्पा किए हैं. नगर परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर तय समय सीमा के भीतर लोग स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः कोटा में हेड कांस्टेबल ने अपने साथी पुलिसकर्मी के सिर पर जोर से मारा हथौड़ा

अभियान के तहत नगर परिषद की टीम ने जेसीबी मशीनों, फायर ब्रिगेड और ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे संसाधनों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया है. बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रैली के रूप में कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नगर परिषद का पूरा लवाजमा मौके पर मौजूद रहता है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. 

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब नगर परिषद ने ऐसा अभियान चलाया हो. इससे पहले भी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिनों पहले ही अतिक्रमण हटाया गया था. नगर परिषद का कहना है कि यह अभियान शहर को सुचारू और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए बेहद आवश्यक है. इस अभियान के जरिए न केवल सड़कें और बाजार साफ-सुथरे होंगे, बल्कि आम जनता को भी बेहतर सुविधा मिलेगी. 

अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को नियमों का पालन करना चाहिए और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करना चाहिए. नगर परिषद की इस पहल को लेकर शहर में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग इसे सकारात्मक कदम मानते हुए इसकी सराहना कर रहे हैं. वहीं, कुछ व्यापारी इस कार्रवाई से नाराज हैं. हालांकि, नगर परिषद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अभियान में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी.  

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने से छूटेगी धूजणी! जानिए..

Trending news