Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने लोगों के छक्के छुड़ा दिया है. प्रदेश घने कोहरे में छिप गया है. वहीं, सर्दी और कोहरे के प्रकोप से आम जन जीवन प्रभावित नजर आ रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है. आज सीकर सहित कई जिलों में कोहरे और सर्दी ने लोगों का हाल बेहल कर दिया. कई जिलों में तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया है. कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन खासा प्रभावित है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जैतसर में तेज धुंध ने एक बार फिर वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. घने कोहरे के कारण दृश्यता जीरो हो गई है. धुंध के कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. पारा 7 डिग्री तक दर्ज किया गया है. जैतसर व आसपास के गांवों में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है.
खेड़ली कठूमर सहित आसपास के क्षेत्र में अचानक बदले मौसम के मिजाज से सर्दी बढ़ गई. वहीं शनिवार से पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. दिन भर बारिश और शीतलहर के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. वहीं बारिश होने के कारण फसलों को भी अच्छा फायदा होगा.
किसानों ने बताया कि शनिवार को पूरे दिन रुक-रुक कर चला हल्की बारिश का दौर फसलों के लिए अमृत का कार्य करेगा. बारिश से सरसों, चना ,गेहूं ,जौ आदि फसलों को फायदा मिलेगा. वहीं अब सरसों को सिंचाई की आवश्यकता नहीं है. किसानों को भारी रूपयों की बचत हो गई. वहीं बारिश होने से अब पाला पड़ने की भी आशंका बहुत कम है.वही इस बार समय पर मावठ होने से अच्छी फसल और रोगमुक्त होगी.