Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती-2022 लेवल-2 में कट ऑफ से अधिक अंक लाने के बावजूद अभ्यर्थी को नियुक्ति नहीं देने पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.
अदालत ने शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और कर्मचारी चयन बोर्ड से पूछा है कि मेरिट में आने के बावजूद भी अभ्यर्थी को नियुक्ति से वंचित क्यों किया गया है. जस्टिस गणेश राम मीणा की एकलपीठ ने यह आदेश लक्ष्मी बाई की ओर से दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए. अदालत ने कहा की भर्ती में एक पद याचिकाकर्ता के लिए रिक्त रखा जाए.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने दिसंबर, 2022 में शिक्षक लेवल-2 अंग्रेजी विषय के 6724 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया. भर्ती में याचिकाकर्ता के 199.80 अंक आए, जबकि कट ऑफ 199.10 रही.
इसके बावजूद भी उसे यह कहते हुए नियुक्ति नहीं दी कि उसने स्नातक में ऐच्छिक विषय में रूप में अंग्रेजी नहीं पढी. इसके चुनौती देते हुए कहा गया कि उसने अपनी स्नातक की डिग्री महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से की है. इस विश्वविद्यालय में अनिवार्य विषय के रूप में स्नातक के तीनों साल अंग्रेजी पढाई जाती है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024:सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा-भर्ती परीक्षा मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा
इसके अलावा वह राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के तहत तय योग्यता भी पूरी रखती है, इसलिए सिर्फ ऐच्छिक विषय के तौर पर अंग्रेजी विषय की तीन साल पढ़ाई नहीं करने के आधार पर उसे नियुक्ति से वंचित करना गलत है.
याचिकाकर्ता ने अंग्रेजी की तीन साल तक पढाई की है. अंतर सिर्फ यह है कि स्नातक में अंग्रेजी विषय ऐच्छिक न होकर अनिवार्य विषय के तौर था. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.