Nagaur News: नागौर में माफिया धड़ल्ले से कर रहे खनन, शिकायत के बाद भी SDM नहीं ले रहे संज्ञान, दरकिनार कर दी शिकायत की एप्लीकेशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2576628

Nagaur News: नागौर में माफिया धड़ल्ले से कर रहे खनन, शिकायत के बाद भी SDM नहीं ले रहे संज्ञान, दरकिनार कर दी शिकायत की एप्लीकेशन

Nagaur News: लाडनूं के तंवरा में अवैध खनन कार्य जोरों पर है, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने एसडीएम को इस मामले की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में रोष फैल रहा है, क्योंकि तंवरा गांव में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के कारण उनके गांव का पर्यावरण और सामाजिक संरचना खतरे में पड़ रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Nagaur News: लाडनूं के तंवरा में अवैध खनन कार्य जोरों पर है, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने एसडीएम को इस मामले की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है. तंवरा गांव में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष फैल रहा है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मावठ ने हाल किया बेहाल, सर्द हवा से कांप रहे जयपुर से लेकर अजमेर समेत 27 जिलों के लोग, पढ़ें वेदर अपडेट

खनन विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लाडनूं पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मिथिलेश कुमार के सामने एक बार फिर तंवरा गांव के अवैध खनन कि शिकायत सामने आई. ग्रामीण महेश चौधरी ने बताया पिछले लंबे समय से सारे नियमों को ताक में रख कर गांव के करीब गौचर भुमि में अवैध तरीके से खनन का कार्य किया जा रहा है. 

शिकायत में बताया गया कि यहां अवैध व भारी विस्फोटक सामग्री के साथ ब्लास्टिंग की जाती है. जिससे गांव के लोगों के अलावा पशु पक्षी भी सहम जाते हैं. इस संबंध में पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी. लेकिन फिलहाल ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लंबे समय से यहां पर अवैध खनन कर प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. खनन विभाग को कई बार अवगत भी कराया. लेकिन विभाग की तरफ से इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news