Open borewell in Rajasthan: तहसील क्षेत्र में खुले पड़े बोरवेलों से हादसे का खतरा बना रहता है, इसलिए एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन बोरवेलों को बंद कराएं. यह निर्देश इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि खुले बोरवेलों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
Trending Photos
Churu News: प्रदेश भर से जिस तरह मासूम बच्चों के बोरवेल में गिरने खबरें सामने आ रही है. फिर भी सरकार के नुमाइन्दो के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है. ऐसा ही एक मामला चूरू जिले के साण्डवा के पीएचडी जेईएन ऑफिस के मेन गेट के आगे बने बोरवेल के मुंह पर सिर्फ एक छोटा सा पत्थर रख कर छोड़ा हुआ है. वही श्मशान भूमि की दीवार के पास एक बोरवेल, भोमपुरा सड़क मार्ग पर 2 बोरवेल, भोमपुरा के मेन गुवाड़ में एक बोरवेल, बेरासर सड़क मार्ग पर एक बोरवेल खुले मुंह पड़ा है.
खुले पड़े बोरवेल की केसिंग पाईप जमीन से मात्र एक से दो फुट ही ऊपर है जिनमे कभी भी खेलते हुए मासूम गिर सकते है और जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. जब कभी इन बोरवेलों में किसी मासूम के गिरने की खबर मिलेगी तब जलदाय विभाग के अधिकारी हरकत में आएंगे, तब तक विभाग के कर्मचारी ओर बड़े अधिकारी गहरी कुंभकर्णी नींद में सोये हुए है. जो सभी बोरवेल जलदाय विभाग द्वारा खुदवाए हुए है और पानी नही होने के कारण अब बन्द पड़े है ओर ऊपर से खुले पड़े है.
जलदाय विभाग के छोटे से बड़े अधिकारियों की यह बहुत बड़ी लापरवाही है जिसके कारण साण्डवा क्षेत्र में ओर भी कई गांवो में जगह जगह बोरवेल खुले पड़े मिलेगें. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता. अभी हाल ही में दौसा के बाद अब कोटपूतली के किरतपुरा सहित अनेक स्थानों से बच्चों के बोरवेल में गिरने की खबरें सामने आई है. इन हादसों को देखने के बाद भी यहां का प्रशाशन आंखें मूंदे हुए है कहीं किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा कि कोई बड़ा हादसा हो और फिर कार्यवाही की जाए.
साण्डवा क्षेत्र में किसानों द्वारा अपने खेतों में भी बोरवेल खुदवा रखे है जिससे सिंचाई के काम मे लेते है. खेतों में भी प्रशाशन पहुंच कर खुले पड़े बोरवेलों की जानकारी जुटाई तो काफी जगह पर खेतो में भी बोरवेल खुले पड़े मिलेगें. इसको लेकर एसडीएम अमीलाल यादव का कहना है कि क्षेत्र में खुले बोरवेलों का सर्वे करवाया जा रहा है. ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को खुले बोरवेलो की जानकारी लेकर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!