Rajasthan Domestic Travel Mart 2022 : ट्रैवल मार्ट में 23 और 24 जुलाई को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में खरीदारों और विक्रेताओं के बीच पूर्व-संरचित बी2बी मीटिंग्स का आयोजन होगा. लगभग 200 प्रदर्शक अपने पर्यटन उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे और देशभर से 400 घरेलू टूर ऑपरेटर्स इसमें हिस्सा लेंगे.
Trending Photos
Rajasthan Domestic Travel Mart 2022 : राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन 22 जुलाई से शुरू होगा. पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित होने जा रहे इस 3 दिवसीय डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे.
ये भी पढ़ें : पधारों म्हारे देस : टूरिज्म में केरला को पछाड़ नंबर वन बना राजस्थान
एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड ने बताया कि डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन 22 जुलाई को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में होगा. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीएम अशोक गहलोत, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक रश्मि शर्मा, अध्यक्ष, एफएचटीआर समेत पर्यटन विभाग के कई आला अधिकारी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
ट्रैवल मार्ट में 23 और 24 जुलाई को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में खरीदारों और विक्रेताओं के बीच पूर्व-संरचित बी2बी मीटिंग्स का आयोजन होगा. राजस्थान के लगभग 200 प्रदर्शक अपने पर्यटन उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे और देशभर से 400 घरेलू टूर ऑपरेटर्स इस मेगा ट्रैवल कार्यक्रम में भाग लेंगे.
गायत्री राठौड ने कहा कि राजस्थान में डॉमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने साथ ही ग्रामीण टूरिज्म, और पर्यटकों की सुविधा विस्तार करने दिशा में पर्यटन विभाग काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने पैलेस ऑन व्हील्स गाड़ी को भी जल्द शुरू करने की बात कही. आईएचएचए के प्रेसिडेंट अपूर्व कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उद्योग का दर्जा दिया है, साथ ही ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी सरकार की तरफ से प्रयास किए गए. जिससे पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.
रिपोर्टर- दामोदर रैंगर
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें